RANCHI:बार कौंसिल में फ्रैंकिंग(मुद्रांक) मशीन लगाने वाला पहला राज्य झारखंड बन गया है। राज्यसभा सदस्य व अधिवक्ता संजीव कुमार ने मंगलवार को सांसद निधि कोष से उपलब्ध कराई गई दो फ्रैंकिंग मशीनें हाईकोर्ट कैंपस और बार कौंसिल कार्यालय में लगाई। उद्घाटन संयुक्त रूप से संजीव कुमार, कौंसिल चेयरमैन राजीव रंजन व वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल ने किया। एक मशीन की कीमत चार लाख है। इससे पहले सांसद श्री कुमार ने जिला न्यायालय में भी फ्रैंकिंग मशीन का उद्घाटन किया। इसी के साथ झारखंड देश का पहला राज्य बन गया है, जिसके बार संघों में फ्रैंकिंग मशीन लगी है। मौके पर राज्यसभा सांसद श्री कुमार ने कहा कि वे एडवोकेट्स के वेलफेयर के लिए हरसंभव कदम उठाने को तैयार हैं। उन्होंने अपने सांसद निधि से कौंसिल को ऐसे कार्यो के लिए 40 लाख रुपए दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पहले चरण में दस जिलों में और बाद में सभी बार संघों में फ्रैंकिंग मशीनें लगाई जाएंगी। इससे वकीलों को वेलफेयर स्टांप की किल्लत नहीं होगी।

ट्रक से चोरी का प्रयास

अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू रोड में मंगलवार को खड़े एक ट्रक से दो चोरों ने तिरपाल चोरी करने का प्रयास किया। इसी बीच ट्रक ड्राइवर सतनाम सिंह की नींद खुल गई। उन्होंने शोर मचाया तो दोनों भाग खड़े हुए। दरअसल, हरमू रोड में सोमवार की रात एक ट्रक ड्राइवर माल अनलोड कर नो इंट्री खत्म होने का इंतजार कर रहा था। इसी क्रम में एक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और ट्रक से तिरपाल चोरी करने का प्रयास करने लगे। इसी बीच ड्राइवर की नींद खुल गई, उसने शोर मचाया तो दोनों फरार हो गए। हालांकि इस संबंध में अरगोड़ा थाने में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। मालूम हो कि इन दिनों सिटी में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं।