- आरोपी ने 14 युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने का दिया था झांसा

- युवकों ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस से की शिकायत

MANGLORE: विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक ठग ने मंगलौर के टांडा गांव के क्ब् युवकों से भ् लाख रुपये ठग लिए। युवकों ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मामला दिल्ली का बताते हुए युवकों को दिल्ली में शिकायत कराने को कहा है।

विदेश भेजने का दिया था झांसा

मंगलौर कोतवाली टांडा गांव निवासी फुरकान, सरफराज, सुल्तान, समीर, नदीम, आरिफ, आदिल, शहबाज, आकिब, तस्लीम, खलील ,नौमान, शाहरुख और सलमान ने बुधवार को मंगलौर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को ठगी की जानकारी दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि तीन माह पहले भनेड़ा गांव के एक व्यक्ति ने उन्हें तीस हजार रुपये में विदेश भेजने का झांसा दिया। आरोपी ने उनसे सऊदी में उनकी नौकरी और अच्छी तनख्वाह मिलने की बात कही। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने उन्हें सहारनपुर जिले के फुलासी गांव निवासी एक व्यक्ति से दिल्ली में मिलवाया। इस व्यक्ति ने बताया कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। केवल एक माह में ही वह सभी को विदेश भेज देगा। इसके एवज में तीस-तीस हजार रुपये और मेडिकल सर्टिफिकेट के साढ़े चार हजार रुपये जमा कराने होंगे। युवकों ने आरोपी को कुल पांच लाख रुपये दे दिये। जिसके बाद आरोपी ने उन्हें जुलाई में विदेश भेजने की बात कही। साथ ही उन्हें हवाई जहाज का एक-एक टिकट भी थमा दिया। तारीख नजदीक आने पर जब युवकों ने उससे विदेश भेजने को कहा तो वह बहाने बनाने लगा। ठगी का अहसास होने पर युवकों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसआई अजय कुमार ने बताया कि लेनदेन दिल्ली मे हुआ है। इसलिये युवकों को दिल्ली में पुलिस से शिकायत करने को कहा गया है।