- 2 शातिरों ने 3 लोगों से ठगे 9 लाख रुपए

देहरादून: कैब सर्विस में इन्वेस्टमेंट से मोटे मुनाफे का झांसा देकर ठगों ने तीन लोगों से 9 लाख रुपए ठग लिये. पीडि़तों ने कोतवाली थाने में दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ठगों की तलाश में पुलिस

योगेश भट्ट पुत्र सोहन लाल निवास देवीपुर, वसंत विहार ने कोतवाली थाने में तहरीर देकर बताया कि चार माह पहले उसकी मुलाकात जगवीर असवाल से हुई, उसने उसे राजेश सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी तिलक रोड से मिलवाया और बताया कि उसका कैब सर्विस का बिजनेस है, जो देहरादून-दिल्ली-एनसीआर के बीच संचालित होती है. झांसा दिया कि अगर वह कंपनी में 3 लाख रुपये इन्वेस्ट करता है तो उसे 3 वर्ष तक हर माह 30 हजार रुपए मिलेंगे. इसके बाद उसके पिता ने बैंक से 3 लाख रुपये लोन लेकर राजेश को दे दिए. इस बीच राजेश ने विशाल वर्मा पुत्र राजेंद्र से मुलाकात कराई और कहा कि इन्हें हर महीने आमदनी हो रही है. राजेश ने बाद में उसे 30-30 हजार रुपये के चेक दिए. बीते दिसंबर महीने में एक चेक का भुगतान हो गया, लेकिन दूसरा चेक बैंक में लगाने पर पता चला कि राजेश ने अपना बैंक अकाउंट बंद करा दिया है. इस दौरान पता चला कि राजेश और विशाल ने जगवीर असवाल से 2 लाख रुपये और अजय पंवार से भी 4 लाख रुपये ठग लिए. एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि राजेश और विशाल के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.