एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर लिए थे 25 लाख रुपए

2 और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर अन्य राज्यों में भेजी गई

DEHRADUN:

पटेलनगर इलाके में एमबीबीएस एडमिशन के नाम पर ख्भ् लाख का चूना लगाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि ख् और आरोपियों के गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर अन्य राज्यों में भेजी गई है।

एक आरोपी देहरादून से गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोगिंदर सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी दशमेश एनक्लेव, पॉलिटेक्निक रोड अमृतसर, पंजाब द्वारा थाना पटेलनगर में शिकायत दर्ज कराई थी की अनमोल एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा उनके पुत्र को एसजीआरआर कॉलेज देहरादून में एमबीबीएस में दाखिला कराने हेतु धोखा देकर फर्जी एलॉटमेंट लेटर देकर ख्भ् लाख भ्0 हजार भ्भ्0 रुपए हड़प लिए हैं। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में एक टीम गठित की गई। शुक्रवार को आरोपी सौरभ उर्फ राज चौधरी पुत्र स्व। हरेंद्र सिंह निवासी मकान नंबर 7भ् सेक्टर क्0 ए वसुंधरा, गाजियाबाद, को महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून के बेसमेंट की पार्किंग से गिरफ्तार किया गया तथा ख् अन्य आरोपी दीपक उर्फ रविंद्र उर्फ अनमोल पुत्र राजेंद्र यादव निवासी नजबगढ़ दिल्ली नियर फायर स्टेशन और विवेक राणा निवासी अज्ञात की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर दूसरे स्टेट को भेजी गयी है। पुलिस विभाग से मिली जानकारी में पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गोवा, आदि राज्यों में भी एमबीबीएस में फर्जी दाखिला कराए जाने के संबंध में लोगों से रुपए लिए गए हैं। इस संबंध में राजस्थान, गोवा, व उत्तर प्रदेश में भी उनके खिलाफ मामले दर्ज हैं।