JAMSHEDPUR: टेल्को थाना अंतर्गत बंगला नंबर 79, रिवर व्यू इंक्लेव टेल्को कॉलोनी निवासी डॉ। एसएस नागेश्वर राव से अज्ञात व्यक्ति ने ई-मेल के माध्यम से एक लाख 87 हजार 500 रुपये की ठगी कर लेने का मामला थाने में दर्ज कराया गया है।

डॉ। एसएस नागेश्वर राव ने कहा है कि 23 मई, 2018 को मेरे ई-मेल पर किसी ने मेल किया। इसमें पंजाब नेशनल बैंक खाता संख्या व आइएफएससी कोड नंबर डालते हुए कहा कि यह कोड टीएच लाल माल सामी का है। इसमें एक लाख रुपये तुरंत डाल दीजिए, उनका इमरजेंसी ऑपरेशन होना है। यदि पैसा नहीं डालेंगे तो आपरेशन नहीं होगा। इसके सत्यापन के लिए मैं अपने बड़ा साला को जिसका मोबाइल नंबर 9810375667 है पर फोन किया। उनका मोबाइल नंबर बंद था। इस परिस्थिति में मैं एक लाख रुपये 26 मई को पंजाब नेशनल बैंक के दिए गए खाता नंबर में डाल दिया। जिसका रिसीट नंबर भी है। दोबारा उसी मेल से मुझे मेल किया और कहा कि 87500 रुपये डाल दीजिए आपरेशन में जरूरत है। मैं 87500 रुपये डाल दिया। दो बार में मैं कुल एक लाख 87 हजार 500 रुपये डाल दिया। इसके बाद मैं बार-बार अपने साले एसके मुदी गोंडा को फोन किया, लेकिन फोन बंद पाया। बाद में मुझे पता चला कि मुझे ठग लिया गया है। मेरे साला का आपरेशन नहीं हो रहा था। डॉ। राव ने थाना में मामला दर्ज कराते हुए पुलिस से जांच कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।