-एक महीने के टूरिस्ट वीजा पर भेज दिया नौकरी के लिए, वापस लौटना पड़ा

BAREILLY: दुबई में अच्छी नौकरी के बहाने कबूतरबाजों ने किला के युवक से डेढ़ लाख रुपए ठग लिए। युवक को टूरिस्ट वीजा पर नौकरी के लिए भेज दिया लेकिन उसे एक महीने बाद वापस लौटना पड़ा। जब युवक ने रुपए वापस मांगे तो उससे इनकार कर दिया। पीडि़त ने सीएम को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की। सीएम ऑफिस से मामले की जांच के बाद पुलिस ने कबूतरबाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

चेक भी हो गए बाउंस

किला के हुसैनबाग निवासी मोम्मद मियां मजदूरी करते हैं। उसकी मोहल्ले के रहने वाले हाफिज यामीन से जान पहचान थी। इसी दौरान हाफिज ने उसे विदेश पर अच्छी सैलरी पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उसने सैलानी बारादरी निवासी आजम से मुलाकात कराई। दोनों ने उनसे वीजा व अन्य कार्रवाई के नाम पर डेढ़ लाख रुपए ले लिए। कई अन्य लोगों से भी रुपए वसूले गए। जब उसे विदेश नहीं भेजा गया तो उसने रुपए वापस मांगे। इस पर उसके समेत अन्य युवकों को टूरिस्ट वीजा देकर दुबई भेज दिया। वहां उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया और फिर वापस इंडिया भेज दिया गया। घर वापस आने पर मोहम्मद मियां ने आरोपियों से रुपए वापस मांगे तो उसे 25-25 हजार रुपए के दो चेक दिए गए लेकिन दोनों चेक बाउंस हो गए, क्योंकि जिस अकाउंट के चेक थे, उसमें रुपए ही नहीं थे।