-कार में लिफ्ट देने के बहाने लूटा

-दोनों आरोपियों को सेटेलाइट पर पकड़ा था

BAREILLY :

शहर में टप्पेबाजी की वारदातों को तो पुलिस रोक नहीं पा रही है। उल्टा यदि कोई पीडि़त वारदात के बाद शातिर को पकड़ ले तो पुलिस पूरा मामला ही निगल जाती है। कुछ ऐसा ही बारादरी पुलिस ने गुरुवार रात को भी किया। सेटेलाइट पर कार सवार लोगों ने लिफ्ट देने के बहाने हरियाणा से नौकरी कर घर लौट रहे युवक से टप्पेबाजी कर बैग व नकदी पार कर सड़क पर उतार कर फरार हो गए। पीडि़त उन्हें खोजते हुए सेटेलाइट पहुंचा और दो टप्पेबाजों को कार समेत दबोच लिया। उसने उन्हें पुलिस को भी सौंप दिया, लेकिन पुलिस का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी ही नहीं। जबकि पीडि़त ने घटना की तहरीर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने जानकारी से िकया इनकार

शाहजहांपुर खुटार के गांव महोब पिनई निवासी जागेशर हरियाणा में नौकरी करते हैं। रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए वह हरियाणा से घर के लिए चला। शुक्रवार रात वह सेटेलाइट पर उतरा और खुटार जाने के लिए सेटेलाइट चौराहा पर सवारी का इंतजार करने लगा। इसी दौरान कार सवार दो युवक पहुंचे और उसे खुटार तक लिफ्ट देने की बात कहते हुए बैठा लिया। जागेशर ने बताया कि कुछ दूर जाने के बाद कार सवार दोनों युवकों ने कहा कि आगे चेकिंग चल रही है। अपने रुपए व सामान कार में रखा रहने दो चेकिंग पार हाने के बाद अगे बैठ जाना। जिसके बाद कार सवारों ने जागेशर को उतार दिया फिर उसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। कुछ देर बाद जागेशर को पुलिस मिली तो उसने पूरा मामला बताया। जिसके बाद पुलिस ने उसे सेटेलाइट लाकर छोड़ दिया। जागेशर ने बताय कि वह चौराहा पर था कि उसी दौरान उसे कार नजर आ गई। कार में दोनों युवक ने उसने दोनों को पकड़ा और शोर मचाते हुए लोगों की मदद से पुलिस को सौंप दिया और घटना की तहरीर दे दी। वहीं पुलिस का कहना है कि न तो उन्हें घटना की जानकारी है और न तो किसी पीडि़त का पता है। पकड़े गए लोगों की बात तो दूर है जब घटना की जानकारी तक थाने में नहीं है। आश्चर्य की बात तो यह है कि पुलिस यह बात तब कह रही है जब पीडि़त ने घटना की तहरीर पुलिस को थाने में दे रखी है।