-जॉब नहीं लगने पर ठग ने दिया था रुपए वापस करने का आश्वासन, अब देने लगा धमकी

BAREILLY : रेलवे में जॉब का झांसा देकर ठग ने क्रिकेट प्लेयर से पांच लाख की ठगी कर ली। जॉब नहीं मिलने पर ठग पहले तो रुपए वापस करने का आश्वासन देता रहा, लेकिन अब वह प्लेयर को धमकी देने लगा। परेशान होकर प्लेयर ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। पीडि़त की शिकायत सुन बारादरी पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

 

यूनिवर्सिटी लेवल का है प्लेयर

बारादरी के सुपर सिटी निवासी पंकज ने दी तहरीर में बताया कि वह एक निजी कान्वेंट स्कूल में बच्चों को क्रिकेट सिखाता है। वह यूनिवर्सिटी स्तर का क्रिकेट का प्लेयर रह चुका है। इसी दौरान उसकी मुलाकात अशोक कुमार निवासी नार्थ रेलवे कॉलोनी से हुई। अशोक ने पंकज को अपने भाई महेश से भी मिलवाया, तो महेश ने उससे कहा कि आप क्रिकेट के प्लेयर रह चुके हो। आपकी रेलवे में स्पो‌र्ट्स कोटे में जॉब लग सकती है। इसके लिए आपको 5 लाख रुपए खर्च करने होंगे। पंकज महेश की बातों में आ गया और उसने 3 जून 2016 को 5 लाख रुपए अशोक को दे दिए। आरोप है इस दौरान अशोक ने उसको एक रसीद वकील से लिखवाकर दी। जिस पर लिखा था कि उसने पांच लाख रुपए प्राप्त किए हैं। रेलवे में जॉब लगवाने का दिसम्बर 2016 तक का समय दिया और कहा कि जॉब नहीं लगी तो वह 10 हजार प्रतिमाह दूंगा और शेष धनराशि एक साथ वापस कर दूंगा। जॉब नहीं लगी तो पंकज ने आरोपी अशोक और महेश से रुपए वापस मांगे तो वह परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने लगा। परेशान होकर पंकज ने थाने में शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पंकज ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत की है।