साइबर क्रिमिनल की होम सर्विस

फिगंर प्रिंट से खंगाल रहे बैंक अकाउंट

- मेरठ के साइबर सेल में आए पांच नए मामले

- पुलिस ने अलर्ट करते हुए जारी की गाइड लाइन

Meerut। फिंगर प्रिंट के सहारे बैंक अकाउंट खंगालने का गिरोह सक्रिय हो गया है। यह गिरोह अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है। पुलिस ने इससे बचने के लिए अलर्ट करते हुए गाइडलाइन भी जारी कर दी है। अब तक शहर में पांच मामले साइबर सेल में आ चुके है। पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है।

क्या है मामला

शहर में साइबर क्राइम करने वाला एक गिरोह डोर टू डोर घूम रहा है। जो लोगों से पेटीएम, सिम कार्ड, एटीएम, पेन कार्ड या अन्य कोई दूसरी सर्विस के बहाने आपका आधार नंबर व फिंगर प्रिंट ले रहा है।

कैसे होती है धाेखाधड़ी

एसपी क्राइम शिवराम यादव ने बताया कि आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) में आपका नंबर आपके एटीएम तथा आपका फिंगर प्रिंट उसके पिन का कार्य करते हैं। यह गिरोह आधार नंबर के साथ फिंगर प्रिंट लेकर आपके बैंक अकाउंट को खंगाल सकता है।

पांच मामलों में शुरू हुई जांच -

केस न। 1

शास्त्रीनगर सेक्टर तीन निवासी राजेश शर्मा के घर पर पंद्रह दिन पहले पांच लोग पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह बैंक की तरफ से आए है। सभी बैंकों के एटीएम नए बनाए जा रह हैं। उन्होंने कहा कि वह आधार कार्ड से हाथों हाथ एटीएम नया दे देंगे। इसके बाद उन्होंने आधार कार्ड से फिंगर प्रिंट ले लिए। इसके दो दिन बाद ही उनके एटीएम से 20 हजार रुपये निकल गए। उन्होंने तुंरत ही साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।

केस न। 2

ब्रह्मपुरी मास्टर कालोनी निवासी सूरज भान के घर पर भी चार लोग पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह नया आधार कार्ड बना रहे हैं। इसके बाद उन्होंने आधार कार्ड मांगा। इसके बाद उनके आधार कार्ड के साथ फिंगर प्रिंट लिए। फिर शाम तक उनके एटीएम से 15 हजार रुपये निकाल लिए गए। जब उनके पास मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुंरत ही पुलिस को सूचना दी।

केस न। 3

रोहटा रोड निवासी अक्षय शर्मा के साथ भी ऐसी घटना हुई। वह घर पर नहीं थे। गिरोह ने उनके परिवार को निशाना बनाया। परिवार में उनकी पत्‍‌नी के फिंगर प्रिंट लिए। इसके बाद उनकी पत्‍‌नी के एकाउंट से 25 हजार रुपये गायब हो गए।

केस न। 4

पांडव नगर निवासी राहुल शर्मा भी इस गिरोह का शिकार हो गए। उनके अकाउंट से भी 15 हजार रुपये निकाल लिए गए। साइबर सेल ने सभी मामले दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। इसके साथ अभिनव चौधरी को भी इस गिरोह ने अपना शिकार बनाया। उनके अकाउंट से पंद्रह हजार रुपये निकाल लिए।

---

इस साइबर क्राइम से बचने लिए लोगों के लिए गाइड लाइन जारी कर दी गई है। लोगों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है।

- शिवराम यादव, एसपी क्राइम

क्या है गाइड लाइन

1- किसी भी अंजान व्यक्ति के कहने पर अपने आधार नंबर के साथ प्रिंट न दे।

2-किसी को अपना आधार नंबर या एटीएम कार्ड का नंबर न बताए

3-किसी अंजान व्यक्ति को भी लिंक करने के बहाने भी अपना फिंगर प्रिंट न दे।

4- ऐसे गिरोह के लोग किसी के घर पर भी पहुंचे। वह तुंरत ही सौ नंबर पर सूचना दे या स्थानीय पुलिस को सूचना दे।