एटीएम के चक्कर में हो गए घनचक्कर

Fraud in ATM card exchange 

Allahabad: झंूसी एरिया में रह रहे बिजनेसमैन प्रमोद कुमार मौर्या को एक छोटी सी गलती का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा। एटीएम कार्ड यूज करते समय अजनबी पर भरोसा करने के कारण उनको 33 हजार की तगड़ी चपत लग गयी। शातिर युवक ने छल से एटीएम कार्ड एक्सचेंज कर उनका बैंक एकाउंट ही खाली कर दिया।

Unknown को दे दिया card  
प्रमोद थर्सडे को एटीएम कार्ड लेकर झूंसी एरिया में रुपए निकालने पहुंचे। सबसे पहले वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पहुंचे। लेकिन वहां से रुपए नहीं निकले।  एटीएम कार्ड कुछ प्राब्लम बता रहा था। प्रमोद वहां से निकले और बगल में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पहुंच गए। वहां भी वहीं प्राब्लम आ गई। इस दौरान प्रमोद के पास एक युवक पहुंचा। उसने हेल्प के बहाने प्रमोद का कार्ड लेकर उसका पासवर्ड भी जान लिया। कार्ड ट्राई करने के दौरान चुपके से एक्सचेंज कर लिया। बाद में प्राब्लम बताकर दूसरा कार्ड पकड़ा दिया: प्रमोद को कुछ समझ में नहीं आया तो वह कार्ड लेकर वापस घर लौट गए. 

टांजेक्शन का मैसेज देख उड़े होश
जैसे ही प्रमोद अपने घर पहुंचे उनके मोबाइल पर एटीएम से रुपए ट्रांजेक्शन का मैसेज आने लगा। पहली बार में 10000, फिर 10000 फिर 10000 और लास्ट में 3000 रुपए उसने निकाल लिए। मैसेज देखते ही प्रमोद के होश उड़ गये। इसके साथ ही सारा माजरा समझ में आ गया। प्रमोद ने एटीएम जाकर युवक को खोजा, लेकिन वह जा चुका था। इसके बाद झूंसी पुलिस स्टेशन पर कम्प्लेन दर्ज करायी।  

रहें Aware

एटीएम बदल कर एकाउंट साफ कर देने के मामले इसके पहले भी धूमनगंज, सिविल लाइंस, कैंट, कर्नलगंज और शिवकुटी पुलिस स्टेशन एरिया में प्रकाश में आ चुके हैं। किसी अनहोनी से बचने के लिए अवेयरनेस ही एकमात्र उपाय है। क्योंकि किसी भी मामले में पुलिस पैसे की रिकवरी नहीं कर पाती। इसलिए एटीएम कार्ड यूज करते समय सर्तक रहें और किसी को अपना कार्ड न दें। केबिन खाली हो तभी अंदर जायें और किसी को अंदर न आने दें.
Unknown को दे दिया card  

प्रमोद थर्सडे को एटीएम कार्ड लेकर झूंसी एरिया में रुपए निकालने पहुंचे। सबसे पहले वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पहुंचे। लेकिन वहां से रुपए नहीं निकले।  एटीएम कार्ड कुछ प्राब्लम बता रहा था। प्रमोद वहां से निकले और बगल में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पहुंच गए। वहां भी वहीं प्राब्लम आ गई। इस दौरान प्रमोद के पास एक युवक पहुंचा। उसने हेल्प के बहाने प्रमोद का कार्ड लेकर उसका पासवर्ड भी जान लिया। कार्ड ट्राई करने के दौरान चुपके से एक्सचेंज कर लिया। बाद में प्राब्लम बताकर दूसरा कार्ड पकड़ा दिया: प्रमोद को कुछ समझ में नहीं आया तो वह कार्ड लेकर वापस घर लौट गए. 

टांजेक्शन का मैसेज देख उड़े होश

जैसे ही प्रमोद अपने घर पहुंचे उनके मोबाइल पर एटीएम से रुपए ट्रांजेक्शन का मैसेज आने लगा। पहली बार में 10000, फिर 10000 फिर 10000 और लास्ट में 3000 रुपए उसने निकाल लिए। मैसेज देखते ही प्रमोद के होश उड़ गये। इसके साथ ही सारा माजरा समझ में आ गया। प्रमोद ने एटीएम जाकर युवक को खोजा, लेकिन वह जा चुका था। इसके बाद झूंसी पुलिस स्टेशन पर कम्प्लेन दर्ज करायी।  

रहें Aware

एटीएम बदल कर एकाउंट साफ कर देने के मामले इसके पहले भी धूमनगंज, सिविल लाइंस, कैंट, कर्नलगंज और शिवकुटी पुलिस स्टेशन एरिया में प्रकाश में आ चुके हैं। किसी अनहोनी से बचने के लिए अवेयरनेस ही एकमात्र उपाय है। क्योंकि किसी भी मामले में पुलिस पैसे की रिकवरी नहीं कर पाती। इसलिए एटीएम कार्ड यूज करते समय सर्तक रहें और किसी को अपना कार्ड न दें। केबिन खाली हो तभी अंदर जायें और किसी को अंदर न आने दें।