JAMSHEDPUR: कस्टमर सर्विस प्वाइंट दिलाने के नाम पर 1.24 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस बाबत बागबेड़ा थाने में मामला दर्ज कराया गया है। घाघीडीह डुप्लेक्स कालोनी के पीछे हरहरगुट्टू निवासी सोमेन दास से मोबाइल नंबर 7763029880 के धारक ने कस्टमर सर्विस का ग्रामीण क्षेत्र में प्वाइंट दिलाने के नाम पर एक लाख 24 हजार 481 रुपये की ठगी कर लिया। पीडि़त ने मोबाइल धारक के खिलाफ बागबेड़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया है।

वेबसाइट पर भरा था फार्म

पीडि़त सोमेन घोष ने अपने बयान में ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में ग्रामीण क्षेत्र में कस्टमर सर्विस प्वाइंट के लिए वेबसाइट पर फार्म भरा था। फार्म भरने के साथ ही मोबाइल नंबर 7763029880 से फोन आया। फोन करने वाले ने फार्म भरने के नाम पर तीन हजार रुपये की मांग की। इसके लिए उसने खाता नंबर 20418583943 दिया। सोमेन 3 हजार रुपये भेज दिया। फिर रजिस्ट्रेशन के नाम दुबारा फोन कर 11,900 रुपये मांगा गया। फिर 25 हजार रुपये की मांग की गयी। सोमेन काम के लालच में पैसा डालते गया। कुछ दिन बाद सिक्यूरिटी के नाम पर दुबारा 25 हजार रुपये सिक्यूरिटी के रूप में मांगा गया। सोमेन ने 25 हजार रुपये भी उसके खाते में डाल दिए। इसी बीच, एग्रीमेंट पेपर के नाम पर दूसरा खाता नंबर देते हुए 26,800 रुपये की मांग की गयी। जिसे पीडि़त ने यह राशि भी डाल दिया। एक दिन फिर से आरोपी ने सोमेन को फोन किया और कहा कि आरबीआई की टीम आपका इलाका का वेरीफिकेशन करने जायेंगे इसके लिए आपको आने-जाने का कुल खर्च 29,781 रुपये जमा करना होगा। यह राशि भी सोमेन ने दे दिए। कुछ दिनों बाद आरोपी 7763029880 के धारक ने फोन किया और सोमेन से कहा कि आपका ईमेल, पासवर्ड, यूजर आईडी बंद हो गया है अब आपका काम नहीं होगा। इस पर सोमेन ने कहा कि मेरा पैसा वापस कर दें। इसके जवाब में आरोपी ने मैनेज के नाम तीन हजार और रुपये की मांग की। सोमेन बड़ी रकम की वापसी के लिए 3 हजार रुपये और भेज दिया। कुछ दिनों के बाद जब कोई जवाब नहीं आया तो उसने उक्त नंबर पर फोन किया। तो पता चला कि वह अस्तित्व में ही नहीं है।