इफ्को में नौकरी के लिए दिया था 13.80 लाख का चेक

नौकरी नहीं मिली तो ट्रांजेक्शन पर रोक लगवाई

रुपए न मिलने पर ठगों ने की धुनाई, एफआईआर दर्ज

ALLAHABAD: धूमनगंज के टीपी नगर का सुजीत साहू खुशनसीब निकला। ठगों के चंगुल में फंसने के बाद भी वह लुटने से बच गया। ठगों ने इफ्को में नौकरी का झांसा देकर उससे 13 लाख 80 हजार रुपए का चेक ले लिया और फर्जी एप्वाइंटमेंट लेटर थमा दिया। इफ्को पहुंचने पर जब सुजीत को हकीकत का पता चला तो वह भागकर बैंक पहुंचा और ट्रांजेक्शन पर रोक लगवा दी। रुपए नहीं निकले तो दो दिन पहले ठगों ने उसके घर पर धावा बोल दिया और मारपीट की। सुजीत ने दो लोगों के खिलाफ धूमनगंज थाने में फ्राड, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में एफआईआर दर्ज करवा दी।

धूमनगंज के ही हैं आरोपी

धोखाधाड़ी का आरोप धूमनगंज के नीम सराय के सुरेश चंद्र व टिंकू तिवारी पर लगा है। सुजीत के मुताबिक करीब ढाई महीने पहले दोनों ने कहा था कि इफ्को में आपरेटिंग मैनेजर की पोस्ट खाली है। वह उसको नौकरी दिला सकते हैं। इसके बदले सुजीत से 13 लाख 80 हजार रुपए मांगे गए। तय हुआ कि एप्वाइंटमेंट लेटर मिलने के बाद वह चेक देगा। एप्वाइंटमेंट लेटर मिला तो सुजीत ने यूनियन बैंक का 13 लाख 80 हजार रुपए का चेक दे दिया। गनीमत यह रही कि ट्रांजेक्शन प्रोसेस के दौरान ही सुजीत इफ्को पहुंच गया और पोल खुल गई। उसने सेम डे ट्रांजेक्शन की रोक लगवा दी। आरोप है कि दो दिन पहले टिंकू व सुजीत उसके पास आए और कहा कि चेक क्लीयर क्यों नहीं हुआ। इस पर सुजीत ने कहा कि नौकरी भी कहां मिली। इतना सुनकर दोनों ने उसे पीट दिया व जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। सुजीत रविवार को धूमनगंज थाने पहुंचा और एफआईआर दर्ज करवा दी।