- 10 रुपये ट्रांसफर के साथ ही कट गये एक लाख रुपये

LUCKNOW :

नौकरी के लिए इंटरनेट पर आवेदन करना एक युवक को भारी पड़ गया। नौकरी दिलाने वाली कंपनी के नाम से एक युवती ने युवक को फोन किया और 10 रुपये कंपनी के खाते में ऑनलाइन ट्रांससफर करने के लिए कहा। युवक ने जैसे ही 10 रुपये युवती के बताये गये खाते में डाले, वैसे ही उसके खाते से एक लाख रुपये निकल गए। रुपये निकलते ही युवक को एहसास हो गया कि उसके साथ ठगी हुई है। युवक ने गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

ऑनलाइन जॉब का किया था आवेदन

गाजीपुर के इंदिरा नगर सेक्टर ए इलाके में अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया जाता है कि 7 मई की शाम के उसके पास शाइन प्रो डाटकॉम नाम की एक कंपनी से हर्षिता नाम की युवती ने नौकरी के लिए फोन किया। अभिषेक ने ऑनलाइन नौकरी के लिए इंटरनेट पर आवेदन किया था। हर्षिता ने अभिषेक से 10 रुपये आनलाइन एक खाते में ट्रांसफर करने के लिए कहा। अभिषेक ने जैसे ही 10 रुपये युवती के बताये गये खाते में ट्रांसफर किए, वैसे ही उसके खाते से एक लाख रुपये निकल गए। इस संबंध में अब पीडि़त अभिषेक ने गाजीपुर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।