केबीसी में फ्राड का नया तरीका से होइए अपडेट

कौन बनेगा करोड़पति में जाने और अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए हर कोई बेकरार है। पब्लिक की यही बेकरारी फ्राड करने वालों के निशाने पर आ गई। आप भी जरा एलर्ट रहिएगा नहीं तो बेवजह ही 6525 रूपए का नुकसान उठाना पड़ जाएगा। क्योंकि, केबीसी के नाम पर ठगी की कोशिश का यह लेटेस्ट तरीका है। इलाहाबाद के सलोरी मोहल्ले में रहकर कॉम्पिटिशन की तैयारी करने वाले अभिषेक पांडेय इन ठगों का नेक्स्ट टारगेट थे। इतने करीने से ठगी करने वालों ने जाल बुना था कि इससे बच पाना बेहद मुश्किल था। चलिए हम आपको शुरु से पूरा घटनाक्रम बताते हैं।

केबीसी में जाने की थी तमन्ना

मूलरूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले अभिषेक पांडेय सलोरी में रहकर स्टडी करते है। उनको केबीसी में जाने की बहुत तमन्ना थी। ऐसे में मई में जब केबीसी-7 स्टार्ट हुआ था तो यह ऑनलाइन वेबसाइट में शो करने वाले सभी सवालों के जवाब दे रहे थे। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और उनका सेलेक्शन नहीं हुआ। वह भी मन मार केबीसी को भूल गए और पढ़ाई में कंस्ट्रेट करना शुरु कर दिया। एकाएक 16 अक्टूबर को उनके पास एक एसएमएस आया। जिसमें लिखा था कि आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेस फुली हो गया है। अभिषेक को लगा कि उनकी तमन्ना पूरी हो गई। एसएमएस में उसने आईडी, एड्रेस पू्रफ जैसी डिटेल्स भी भेजने को कहा गया था। एक नई आईडी भी एसएमएस में दी गई थी।

ई-मेल करके भेज दिया पूरा प्रोफार्मा

अभिषेक ने उस नंबर पर कॉल किया तो किसी निर्मल सिंह नाम के व्यक्ति ने फोन उठाया। उसने कहा कि रजिस्ट्रेशन की टर्म एंड कंडीशन का प्रोफार्मा ईमेल पर भेज दिया गया है। अभिषेक ने अपनी मेल ओपेन की तो उसमें छह पेज का प्रोफार्मा था। बकायदा उसमें टर्म एंड कंडीशन इस तरह से भेजी गई थी, एक नजर में आपको असली सा लगेगा। इस टर्म एंड कंडीशन में एक कॉलम बना हुआ था जिसमें अभिषेक से एकाउंट में छह हजार पांच सौ पच्चीस रुपए जमा करने की बात भी लिखी हुई थी। यह पढ़कर अभिषेक का माथा ठनक गया।

फ्लाइट टिकट के लिए चाहिए था 6525 रूपए

प्रोफार्मा में यह मेंशन था कि 6525 रूपए एसबीआई बैंक के एकाउंट पर जमा कर दीजिए। अभिषेक ने जब नंबर पर कॉल करके इस पैसे के बारे में पूछा तो जवाब मिला कि यह फ्लाइट का टिकट और रजिस्ट्रेशन कंफर्म करने का चार्ज है। उसने इधर इसकी सच्चाई को क्रास चेक करना शुरु किया और उधर निर्मल सिंह नाम का शख्स लगातार फोन करके अभिषेक से जल्द से जल्द पैसा जमा कराने की बात कह रहा था। जो प्रोफार्मा भेजा था उसमें बकायदा रिकार्डिंग की डेट 20 अक्टूबर लिखी हुई थी। फ्राड करने वालों ने पहली बार 16 अक्टूबर को फोन किया था और 20 को रिकार्डिंग की बात थी। यानी की अभिषेक को क्रास करने के लिए ज्यादा वक्त न मिले इसके लिए ऐसा किया गया था। एसएमएस में लास्ट ईयर के केबीसी विनर सुशील का नाम भी एड किया गया था।  

भरोसे हो इसलिए अपनाया हर हथकंडा

जब अभिषेक ने कहा कि पैसा जाम करने में आनाकानी की तो फ्राड करने वाले ने कहा कि पैसा एक-दो दिन में जमा कर दीजिए, लेकिन प्रोफार्मा के साथ अटैच्ड डिटेल्स वाला फार्म जरुर भरकर ईमेल कर दीजिए, नहीं तो आपका रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया जाएगा। ऐसे में अभिषेक पूरी तरह से कंफ्यूज हो गए थे, उन्होंने केबीसी की वेबसाइट पर चेक किया तो कहीं भी पैसा जमा करने का जिक्र नहीं था। जिसके बाद उन्होंने आई नेक्स्ट ऑफिस पहुंचकर अपनी प्रॉब्लम शेयर की। आई नेक्स्ट की जब चेक किया तो फिर फ्राड की पूरी कहानी सामने आ गई.  सोनी के स्पोक्सपर्सन ने साफ किया कि केबीसी में किसी भी कंटेस्टेंट से किसी भी तरह का रूपए जमा नहीं कराए जाते है।

वर्जन-

केबीसी में किसी भी कंटेस्टेंट से पैसा नहीं लिया जाता है। कंटेंस्टेंट से जुड़ा हुआ हर खर्च कंपनी द्वारा खुद ही वहन किया जाता है। यह फ्राड का मामला है। आप शो की वेबसाइट चेक करेंगे तो उसमें भी यह बात मेंशन है किसी से कोई पैसा नहीं लिया जाता है।

-स्पोक्सपर्सन, सोनी