-बिल्डर ने 1994 में मृतक व्यक्ति का फर्जी तरीके से 2004 में बेच दिया था प्लॉट

BAREILLY :

मृतक का प्लॉट बेचने के मामले में इज्जतनगर थाना पुलिस ने बिल्डर जगमोहन और उसके बेटे सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। बिल्डर ने वर्ष 2004 में किला के खन्नू मोहल्ला निवासी सुषमा अग्रवाल को प्लॉट बेचा था। जब वह प्लॉट पर निर्माण कराने पहुंची तो उन्हें बिल्डर द्वारा की गई धोखाधड़ी का पता लगा। प्लॉट मालिक करीमुल्लह के जब वह बिल्डर के घर अपने रुपए मांगने पहुंची तो बिल्डर और उनके बेटे ने उन्हें धमकी दी।

पीर बहोड़ा में खरीदा था प्लॉट

सुषमा अग्रवाल पत्नी अशोक अग्रवाल ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि उन्होंने एक आवासीय प्लॉट पीरबहोड़ा आशुतोष नगर में बिल्डर जगमोहन से वर्ष 2004 में खरीदा था। प्लॉट 8,1360 रुपए का था। जिसमें जगमोहन ने बताया कि यह प्लॉट करीमउल्ला निवासी पीरबहोड़ा के नाम है और उनके पास इसकी पॉवर ऑफ अटार्नी है जिसके बाद सुषमा ने प्लॉट की रजिस्ट्री कराने के बाद उसकी बाउंड्री भी करा दी। आरोप है कि वर्ष 2017 में जब वह प्लॉट पर निर्माण कराने के लिए पहुंची तो करीमुल्ला के बेटे कुरवान हुसैन और मुबारक हुसैन आ गए और उन्होंने बताया कि करीमउल्ला की मौत तो 1994 में हो चुकी है तो वर्ष 2004 में रजिस्ट्री कैसे करा ली। जबकि मौत के बाद पॉवर ऑफ अटार्नी स्वत: ही निरस्त हो जाती है।