- शादी के नाम पर मंगवाए थे रुपये, लौटाने से किया इंकार

ALLAHABAD: महाराष्ट्र के व्यापारी विनायक सिंह भोसले को उनके गार्ड ने क्ख् लाख रुपये का चूना लगा दिया। गार्ड ने शादी में मदद के नाम पर क्ख् लाख रुपये किसी व्यक्ति को दिलवाए। रुपये वापस मांगने पर वह मुकर गया। इस पर विनायक बुधवार रात इलाहाबाद पहुंचे और एफआईआर दर्ज करवा दी।

कानपुर का है गार्ड

विनायक के मुताबिक उनका गार्ड प्रमोद सिंह कानपुर का रहने वाला है। उस पर वह काफी भरोसा करते थे। उसने उनसे कहा एक करीबी को बेटी की शादी के लिए रुपये की जरूरत है। वह ख्म् जून को इलाहाबाद पहुंचे और प्रमोद को भी यहीं बुलवा लिया। उसे क्ख् लाख रुपये दे दिए गए। रुपये मिलने के बाद वह पलट गया। सिविल लाइंस चौकी प्रभारी इंदल यादव मामले को संदिग्ध बता रहे हैं। उनका कहना है कि विनायक के बयान में ही झोल है। उसने बताया कि वह मुंबई से लखनऊ तक हवाई जहाज से आया। उसे रुपये देने थे तो कानपुर जाना चाहिए। वह रुपये देने के लिए इलाहाबाद क्यों आए, इसका उन्होंने जवाब नहीं दिया। मामले की जांच की जा रही है।