- मीरापुर के कारोबारी के एकाउंट से की एक लाख 36 हजार रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग

ALLAHABAD:

मीरापुर के रहने वाले कारोबारी गौरव सेठ को साइबर शातिरों ने चूना लगा दिया। शातिरों ने फोन करके उनको एकाउंट ब्लॉक होने का झांसा दिया और एटीएम कार्ड नंबर की डिटेल ले ली। उनके दो बैंक एकाउंट से कई बार में एक लाख 36 हजार रुपए उड़ा दिए गए। उन्होंने कार्ड को ब्लॉक करवाया व अतरसुइया थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी।

दो बैंक एकाउंट से उड़ाए रुपए

गौरव सेठ का एकाउंट सिंडिकेट बैंक व आंध्रा बैंक में है। उनके पास आठ अप्रैल को दो अलग-अलग नंबरों से फोन आया था। फोन करने वाले ने उनसे कहा था कि एकाउंट ब्लॉक होने वाला है। इसी के बाद उन्होंने बैंक से जुड़ी सारी डिटेल बना दी। आठ अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल के बीच उनके बैंक एकाउंट से एक लाख 36 हजार रुपए उड़ा दिए गए। उन्होंने फोन नंबर पुलिस को देते हुए एफआईआर दर्ज करवा दी है। अब यह मामला साइबर क्राइम सेल को ट्रांसफर किया जाएगा।