ठग लिए जाने का अहसास हुआ
ranchi@inext.co.in
RANCHI : ऑनलाइन शॉपिंग में ठगी किए जाने का एक मामला फिर सामने आया है। हरमू कॉलोनी के रहने वाले सुधीर कुमार शर्मा ने उन्होंने एक ऑनलाइन शापिंग का बिजनेस कर रही एक कंपनी को एमआई-5 मोबाइल फोन का ऑर्डर किया था। कंपनी की ओर से दिए गए समय से पहले ही मोबाइल की डिलीवरी कर दी गई। डिलीवरी ब्वॉय ने मोबाइल फोन का जो डिब्बा थमाया, जब उसे खोला तो उसमें लाइफ ब्वॉय के लाल, सफेद और पीले रंग के तीन साबुन निकले। ऐसे में उन्हें ठग लिए जाने का अहसास हुआ।

कंपनी बोली, लेंगे एक्शन
मोबाइल फोन की बजाय डिब्बे से साबुन मिलने के उपरांत सुधीर ने तत्काल कंपनी से संपर्क साधा। इस दौरान कंपनी की ओर से आश्वासन दिया गया कि उन्हें एक सप्ताह में मोबाइल फोन भेज दिया जाएगा। इसके अलावा यह भी बताया गया कि इस ठगी में जो भी शामिल होंगे, उनके खिलाफ 12 दिनों के अंदर एक्शन लिया जाएगा।

बना ली थी वीडियो क्लिप
सुधीर के मुताबिक, ऑनलाइन शॉपिंग में ठगे जाने का डर बना रहता है। ऐसे में मैंने 23 मई को मोबाइल फोन का ऑनलाइन ऑर्डर दिए जाने के बाबत अनबॉक्सिंग की पूरी वीडियो बना ली थी। एमआई 5 फोन के लिए कार्ड से 10 हजार रुपए पेमेंट किया था।