-रुपए दोगुना करने का झांसा देकर जालसाज ने थमा दी कागज की गड्डी

-सहजनवा स्थित एसबीआई में रुपए जमा करने गया था युवक

GORAKHPUR: सहजनवा एरिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में पैसा जमा करने गए एक युवक से जालसाज ने रुपए दोगुना करने का झांसा देकर एक लाख रुपए ठग लिया। जालसाज ने युवक से एक लाख रुपए लेकर उसे दो लाख रुपए के कागज की गड्डी थमा दी। लालच में आए युवक को जब तक इसकी जानकारी हुई, जालसाज फरार हो चुका था। अपने किए पर पछतावा करते हुए युवक ने पहले तो पुलिस को छिनैती की सूचना दे दी, लेकिन बाद में पुलिस की पड़ताल में पता चला कि मामला गड्डीबाजी का था। पीडि़त ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की तलाश में लगी है।

रुमाल में लपेट थमा दी कागज की गड्डी

पश्चिमी बंगाल के मालदा, नारायणपुर कर रहने वाला मुर्तजा उर्फ लालू सहजनवा गीडा स्थित एक फैक्ट्री में ठेकेदार है। बुधवार को एसबीआई शाखा सहजनवा में एक लाख रुपया जमा करने गया था, लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से बैंक का काम ठप था। ऐसे में वह बैंक में ही बैठकर सर्वर ठीक होने का इंतजार करने लगा। इसी बीच एक युवक उसके पास पहुंचा। जालसाज ने पहले तो मुर्तजा को अपनी बातों में उलझाया और झांसे में लेने के बाद उसने उसके रुपए दोगुना कर देने का दावा किया। पीडि़त युवक भी लालच में आकर उसके झांझे में आ गया और दोनों बैंक से बाहर आ गए। बाहर आते ही जालसाज ने उससे एक लाख रुपए लिया और उसके बदले में रुमाल में लपेटा एक-एक लाख रुपए की दो गड्डी थमा दी। पहले तो युवक ने गड्डी अपनी जेब में रख ली, लेकिन जब बाद में उसे खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए। एसओ रामाज्ञा सिंह ने बताया कि मामला जालसाजी का है। जांच कराई जा रही है।