Lucknow:  रुरल एरिया में पेशेंट को एम्बुलेंस मुफ्त में मिलेगी। वह चाहे डिस्ट्रिक्ट हेड क्वार्टर के लिए हो या फिर पेशेंट को लखनऊ लाने के लिए। यह जानकारी देते हुए विधान सभा में मेडिकल हेल्थ का बजट पेश करते हुए डिपार्टमेंट के मिनिस्टर अहमद हसन ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी 822 विकास खण्ड पर स्थापित सीएचसी और पीएचसी पर एक-एक एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगी।
टाल फ्री नम्बर का मिल रहा है अच्छा रिस्पांस
हेल्थ मिनिस्टर अहमद हसन ने बताया कि राजधानी में हेल्थ से जुड़ी शिकायतों के लिए जिस टाल फ्री नम्बर 18001805145 की शुरुआत अप्रेल में की गयी थी उसका अच्छा रिस्पांस मिला है। उस पर अब तक साढ़े तीन हजार से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं और उस पर कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के रुरल एरिया में बने 116 कम्युनिटी हेल्थ सेंटर एक महीने के अंदर शुरु हो जाएंगे। साथ 59 ब्लाकों में सीएचसी का निर्माण कराया जाएगा.
इसके अलावा जिन इलाकों में जेई और एईएस प्रभावित जो भी जिले हैं वहां सीनियर डॉक्टरों को भेज कर कम से कम तीन महीने तक उनको कैंप कराया जाएगा। साथ ही ऐसे क्षेत्रों में कम से कम तीन-तीन डॉक्टर अलग से पोस्ट किये जाएंगे। अहमद हसन ने कहा कि सरकार की कोशिश यह है कि कोई भी पेशेंट बिना इलाज के और डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से ना मरे।
आगरा में पावर कट नहीं
इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान ताजमहल की सुरक्षा के मद्देनजर 24 आवर पावर सप्लाई के बारे में डॉ। धर्म पाल सिंह के सवाल के जवाब में कैबिनेट मिनिस्टर शिवपाल सिंह यादव ने बताया गया कि आगरा में विशेष तौर पर ताजमहल के आसपास के इलाके में 24 आवर पावर सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए दोबारा आठ जून को आदेश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान अगर नेशनल ग्रिड की सुरक्षा के सुरक्षा के दृष्टिगत आकस्मिक विद्युत कटौती करनी पड़ जाती है इसके लिए इनवरटर की व्यवस्था की गयी है।
मथुरा में शिफ्ट कर दी जाए एसेंबली
इसी दौरान सप्लीमेंट्री सवाल के तौर पर कांग्रेस विधान मण्डल दल के नेता प्रदीप माथुर ने मथुरा में भी 24 घंटे बिजली दिये जाने की मांग की तो संसदीय कार्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए स्पीकर से कहा कि मान्यवर क्या कोई ऐसी व्यवस्था हो सकती है जिससे पूरा विधान मण्डल मथुरा में शिफ्ट कर दिया जाए?
कोटेदार घर-घर पहुंचायेगा राशन
विधान सभा में कांग्रेस के मुकेश श्रीवास्तव ने पूछा कि पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम का लाभ पब्लिक को नहीं मिल पा रहा है। इसके जवाब में खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैय्या ने कहा कि सभी राशन कार्ड का डिजिटलाइजेशन हो चुका है। आने वाले दिनों में स्मार्ट कार्ड योजना लागू होगी जिसके बाद कस्टमर की फिंगर प्रिंट के आधार पर राशन दिया जाएगा। इसके अलावा सरकार की योजना है कि आने वाले दिनों में कोटेदार खुद राशन घर-घर पहुंचाये। लेकिन इसमें अभी थोड़ा टाइम लगेगा।
प्रश्नकाल के दौरान गोरखपुर में जीडीए की सीमा के अंदर ले आउट पास कराकर या बिना ले आउट पास कराये कई कोलोनाइजर या लैंड डेवलपर ने बगैर मानकों को पूरा किये ही कालोनियां बनाकर या प्लाटिंग कर बेंच दी गयी है। इसके जवाब में पीडब्लूडी मिनिस्टर शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि गोरखपुर में कालोनाईजर से मैप एप्रूव कराने के बाद इन कालोनियों का निर्माण हुआ है।
रेलवे खा जाता है पैसा
विधान सभा में रेलवे की मनमानी को औचित्य का मुद्दा  बनाते हुए स्पीकर से कहा कि विधायकों को जो कूपन मिलते हैं उसमें से अधिकतर यूज नहीं हो पाते। जबकि इस कूपन को पैसा देकर राज्य सरकार रेलवे को पेमेंट करके खरीदती है। इतना ही नहीं वेटिंग रहने पर कूपन वापस नहीं किये जाते। इस पर संसदीय कार्यमंत्री आजम खां ने भी सहमति जताई और स्पीकर ने रेलवे के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर इस मामले को उठाने की बात कही।