हरियाणा में मिलेगी नि:शुल्क बस यात्रा

हरियाणा परिवहन ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को नि:शुल्क बस यात्रा का तोहफा दिया है। नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता हनुमान ऐरन ने रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में महिलाओं को बसों में दो दिनों के लिए मुफ्त यात्रा करने की सरकार की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पहली बार महिलाओं व बच्चों की परेशानी को देखते हुए प्रदेश में दो दिनों के लिए बस यात्रा फ्री करके ऐतिहासिक निर्णय लिया है।

ये भी पता चला है कि इसके अलावा प्रत्येक जिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में रक्षा बंधन के अवसर पर महिला थानों का शुभारंभ किया जाएगा। इन थानों में महिलाओं की समस्याएं सुनने के लिए महिला पुलिस कर्मी ही तैनात होंगी, जिससे महिलाएं बिना किसी संकोच व भय के अपनी शिकायत पुलिस को दे सकेंगी।

राजस्थान रोडवेज भी देगा फ्री यात्रा का मौका

राजस्था न रोडवेज के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया है कि रक्षाबंधन पर यह सुविधा राजस्थान की सीमा में रोडवेज की संचालित सभी बसों में उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए नि:शुल्क यात्रा की सुविधा शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक होगी।  

डीटीसी की बसे भी करवा रही हैं फ्री में सफर

वहीं डीटीसी की बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को फ्री में बस यात्रा करने का चांस देने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार की ओर से इस बारे में घोषणा करते हुए बताया गया है कि बीते सालों में महिलाओं हालाकि ये सुविधा मिलती रही है पर वो केवल शाम पांच बजे तक ही उपलब्ध होती थी पर इस बार दिल्ली की महिलायें रात 10 बजे तक इस फ्री यात्रा सुविधा का लाभ उठा सकेंगी। वैसे ये सुविधा केवल नॉन एसी बसों के लिए ही है, एसी बसों में सफर करने वालों को सामान्य दर पर ही किराए का भुगतान करना होगा।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk