-आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. सविता अग्रवाल ने 400 मरीजों को दी सलाह

PRAYAGRAJ: सहयोग डायग्नोस्टिक सेंटर नई बाजार मिर्जापुर रोड प्रयागराज में नि:शुल्क नि:संतानता परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. इसमें सभी मरीजों को जांचों में 40 से 50 फीसदी की छूट दी गई. इस मौके पर मुफ्त में दवाइयों का वितरण भी किया गया. सृजन अस्पताल की निदेशक ओर बांझपन आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. सविता अग्रवाल, मेहा अग्रवाल और उनकी कुशल टीम द्वारा शिविर में 400 नि:संतान दंपत्तियों को नि:शुल्क सलाह दी गई.

डॉ. सविता अग्रवाल ने महिलाओं को तनाव मुक्त रहने के साथ अनियमित दिनचर्या से बचने की सलाह दी. डॉ. मेहा अग्रवाल ने भी मरीजों को खानपान सही करने पर जोर दिया, जिससे खून की कमी से बचा जा सकता है. डॉ. सविता अग्रवाल ने बताया कि 12-13 अगस्त को सृजन हॉस्पिटल में विश्वविख्यात डॉ. सावकी द्वारा दूरबीन विधि से बच्चेदानी की जांच (हिस्ट्रोस्कोपी) और ऑपरेशन किया जाएगा. जिन मरीजों को हिस्ट्रोस्कोपी करानी हो 15 जुलाई तक सृजन अस्पताल में आकर जांच करा सकते हैं. आईवीएफ की कुशल टीम में डॉ. विपुल टंडन, डॉ. दीपाली श्रीवास्तव, डॉ. सपना सिंह, नीतू, अनीश टंडन, मो. अनीश, ममता, वेद, अजीत, कृष्णा आदि मौजूद रहे.