ALLAHABAD: खेल गांव पब्लिक स्कूल में रविवार को फ्री समर कैंप का शुभारंभ हुआ। कैंप के पहले दिन जिले के तमाम स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा नर्सरी से आठ तक के करीब 800 बालक एवं बालिकाएं शामिल हुई। इस दौरान बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।

कैंप का उद्घाटन करते हुए स्कूल के चेयरमैन डॉ। यूके मिश्र ने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहती है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। व्यक्तित्व के विकास के लिए शिक्षा के साथ खेलकूद का इल्म भी जरूर है। स्कूल के निर्देश डॉ। आरसी श्रीवास्तव ने कैंप को बालक एवं बालिकाओं के साथ उनके अभिभावकों के लिए भी लाभकारी बताया। कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेल व योग बहुत जरूरी है।