साल के अंत तक मिलेगी फ्री वाई-फाई

इंटरनेट आज वक्त की जरूरत बन गया है, लेकिन यह अब भी बहुत लोगों की पहुंच से दूर है जिसके चलते वह बदलते वक्त और टेक्नोलॉजी के फायदों से अब तक महरूम हैं, लेकिन दिल्ली के जो लोग इंटरनेट सेवी हैं उनके लिए एक खुशखबरी है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों और गांवों को इस साल के अंत से फ्री वाई-फाई सुविधा मुहैया करा दी जाएंगी। अपने पहले बजट में आम आदमी पार्टी सरकार ने वाई-फाई प्रोजेक्ट के पहले फेज के लिए 50 करोड़ रुपये राजधानी के लगभग 300 गांवों और कॉलेजों के लिए निर्धारित किये हैं।

लेकिन बस कुछ देर का मजा

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने देश की वरिष्ठ न्यूज एजेंसी को बताया कि “योजना के अनुसार, हम फ्री पब्लिक वाई-फाई का पहला फेज इस साल के अंत तक पूरा कर लेंगे, परन्तु मैं इसे शेड्यूल से बहुत पहले पूरा करना चाहता हूं। सरकारी वेबसाइट फ्री होंगी और अन्य कंटेंट्स का लिमेटेड एक्सेस प्रोवाइड किया जाएगा। हम ब्राउजिंग और एंटरटेनमेंट कन्टेंट के लिए एक लिमिट सेट करने की कोशिश कर रहे हैं।” सभी सरकारी वेबसाइट्स किसी भी समय इस सेवा के माध्यम से एक्सेस की जा सकेंगी। आप सरकार का इंफॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट पहले फेज में इस सुविधा को लागू करने के हॉटस्पॉट्स की सेटिंग करने की प्रक्रिया को अंजाम दे रहा है। सिसोदिया, जो दिल्ली के वित्त मंत्री भी हैं ने कहा कि ‘प्रोजेक्ट में बहुत सारे रेवेन्यू मॉड्यूल्स है और सरकार इनपर चिंतन कर रही हैं। सरकार दिल्ली की जनता को बेस्ट वाई-फाई सर्विस प्रोवाइड करने के लिए प्रतिबद्ध है।,’

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk