- राज्यसभा सांसद तरुण विजय की पत्रकार वार्ता

-पाकिस्तान पर भी साधा निशाना, कहा वार्ता से भाग रहा पाक

HARIDWAR : राज्यसभा सांसद तरूण विजय ने कहा कि पाकिस्तान भारत से वार्ता करने से घबरा रहा है, वह अपने अपराधों को भी छुपा रहा है। इसलिए एनएसए स्तर की वार्ता से पाकिस्तान भाग गया। सांसद अपनी निधि से हरकी पैड़ी क्षेत्र में फ्री वाई-फाई सुविधा मुहैया कराएंगे।

अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

हरिद्वार में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सांसद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मां गंगा सभी धर्मो के लोगों को अमृत प्रदान करती है। बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु आते हैं, लेकिन हरकी पैड़ी क्षेत्र में यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं शून्य है। शहर में खुले में नगर निगम के कूड़ा वाहन घूम रहे हैं। हरकी पैड़ी की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पैड़ी क्षेत्र में यात्रियों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। कहा कि वे सांसद निधि से हरिद्वार में यात्री निवास भवन का निर्माण कराएंगे.कहा कि हरकी पैड़ी क्षेत्र में यात्रियों को फ्री वाईफाई की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए उन्होंने एमटीएनएल व बीएसएनएल के अधिकारियों से वार्ता की है। पैड़ी क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर बायो टॉयलेट, कूड़ा निस्तारण के लिए डस्टबिन आदि की सुविधा प्रदान की जाएगी।