सेंट्रल गवर्नमेंट ने छोटे-छोटे कस्बाई शहरों में बीपीओ और सॉफ्टवेयर पार्क को स्थापित करने की बनाई है नीति

PATNA: आईटी हब के रूप में डेवलप होगा बिहार। पटना में क्8 जगहों को नि:शुल्क वाई-फाई की सुविधा से जल्दी जोड़ा जाएगा। इसमें पटना जंक्शन, डाकबंगला चौराहा, पीएमसीएच, एनएमसीएच, राजेंद्र नगर और पाटलिपुत्र कॉलोनी जैसे इलाके शामिल किए गए हैं। गया, बोधगया, विष्णुपद मंदिर, राजगीर, नालंदा और वैशाली में भी वाई-फाई सिस्टम लगाए जाएंगे। बक्सर और मुजफ्फरपुर में आइटी ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना जल्द की जाएगी। सेन्ट्रल आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने कहा किसेंट्रल गवर्नमेंट ने छोटे-छोटे कस्बाई शहरों में बीपीओ और सॉफ्टवेयर पार्क को स्थापित करने की नीति बनाई है। इस नीति की घोषणा जल्द की जाएगी। इसके तहत बिहार के सभी फ्8 जिलों में ब्ब् बीपीओ को खुलेंगे। इससे शिक्षित युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इससे डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।

प्रोडक्शन यूनिट स्थापित होंगे

उन्होंने कहा कि बिहार में इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के उत्पादन को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए प्रोडक्शन यूनिट स्थापित किए जाएंगे। आईटी पार्क एवं इलेक्ट्रानिक क्लस्टर की स्थापना के लिए राज्य सरकार से हमने जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। जमीन उपलब्ध होने के बाद प्राइवेट सेक्टर से जो भी उद्यमी यहां फैक्ट्री लगाना चाहेगा, उसे ख्भ् फीसद की वित्तीय मदद केंद्र सरकार देगी। इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर लगाने के लिए निजी क्षेत्र से प्रस्ताव भी मिले हैं।