एक-एक विकेट लिया

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 299 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 264 रन बना सकी। इमरान ताहिर 4 और कागिसो रबादा 8 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने तीन, हरभजन सिंह ने दो, मोहित शर्मा, अक्षर पटेल और अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट लिया। मेहमान टीम के कप्तान एबी डी'विलियर्स (112) ने चमत्कारिक पारी खेली। मगर अन्य बल्लेबाजों से सहारा न मिलने के कारण वे टीम को जीत नहीं दिला सके। डी'विलियर्स ने अमित मिश्रा द्वारा फेंके पारी के 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका मारकर अपने करियर का 22वां शतक जमाया। भारत के खिलाफ यह उनका पांचवा वन-डे शतक है। डी'विलियर्स ने 99 गेंदों में 10 चौके व दो छक्कों की मदद से सैकड़ा पूरा किया। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने धोनी के हाथों झिलवाया।

एलबीडब्ल्यू आउट किया

हाशिम अमला (7) को मोहित शर्मा ने स्क्वायर लेग पर शिखर धवन के हाथों झिलवाया। हरभजन सिंह ने खतरनाक हो रहे क्विंटन डी कॉक (43) को दूसरी स्लिप में रहाणे के हाथों स्लिप में कैच कराया। अक्षर पटेल ने फाफ डू प्लेसिस (6) को विकेटकीपर धोनी के हाथों आसानी से कैच करवाया। डेविड मिलर (6) को हरभजन सिंह ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। जल्दी-जल्दी विकेट गिरने से परेशान दक्षिण अफ्रीका की पारी को डी'विलियर्स और फरहान बेहरादीन ने संभाला।दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। जब लगने लगा कि दक्षिण अफ्रीका मैच पर पकड़ बना लेगी तभी मिश्रा ने बेहारदीन (22) को एलबीडब्ल्यू करके मेजबान टीम को बड़ी सफलता दिला दी। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने क्रिस मॉरिस (9) को रनआउट कर दिया। आरोन फांगिसो (20) को कुमार ने मोहित के हाथों और स्टेन (6) को रहाणे के हाथों कैच कराया।

भारत को पहला झटका दिया

विराट कोहली (138 रन, 140 गेंद, 6 चौके, 5 छक्के) और सुरेश रैना (53) की दमदार पारियों की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 299 रन बनाए। कोहली सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 157 पारियों में 23 शतक जमाकर सचिन तेंडुलकर (214 पारी) के रिकॉर्ड को तोड़ा। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा (21) को क्रिस मॉरिस ने प्लेसिस के हाथों झिलवाकर भारत को पहला झटका दिया। रबादा की गेंद पर शिखर धवन (7) का क्विंटन डी कॉक ने शानदार कैच लपका। कॉक ने अपनी दाईं ओर हवा में उछलकर दर्शनीय कैच पकड़ा। यहां से कोहली और रहाणे (45) ने पारी संभाली। दोनों ने आक्रामक रवैया अपनाकर 104 रन की साझेदारी की और भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचाया।

आसान कैच थमाकर आउट

रहाणे अपने अर्धशतक से पांच रन दूर थे तभी स्टेन ने कमबैक स्पैल की पहली गेंद पर उन्हें विकेटकीपर कॉक के हाथों झिलवा दिया। कोहली और सुरेश रैना (53) ने इसके बाद 127 रन की शतकीय साझेदारी करते हुए भारत को 250 पार लगाया। सुरेश रैना से बड़े शॉट की उम्मीद थी, लेकिन वे स्टेन की शॉर्ट गेंद पर डी'विलियर्स को मिडविकेट पर आसान कैच थमाकर आउट हुए। शतक पूरा करने के बाद विराट कोहली क्रैंप से जूझते रहे। आखिरकार 49वें ओवर में रबादा ने उन्हें विकेटकीपर के हाथों झिलवाया। अगली ही गेंद पर रबादा ने हरभजन सिंह को क्लीन बोल्ड कर दिया। महेंद्र सिंह धोनी (15) को स्टेन ने डी'विलियर्स के हाथों झिलवाया। भुवनेश्वर कुमार आखिरी गेंद पर रनआउट हुए।दक्षिण अफ्रीका की ओर से कागिसो रबादा और डेल स्टेन ने तीन और क्रिस मॉरिस ने एक विकेट लिया।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk