कानपुर। अगर आप वेट लूज करना चाहते हैं, मसल्स बनाना चाहते हैं या फिर अपनी बॉडी को शेप में रखना चाहते हैं, तो इस मोबाइल ऐप पर आपको हर तरह की ट्रेनिंग प्रोग्राम्स मिल जाएंगे। इसमें 5 से 30 मिनट का वर्कआउट प्लान है, जो केवल बॉडी वेट के लिए ही है। यहां पर ट्रेनिंग प्रोग्राम को कुछ इस तरह से तैयार किया गया है कि इसके लिए आपको किसी इक्विपमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है। इसमें आपका बॉडी ही टूल होता है।

मशल्‍स बनाने हों या रहना हो फिट एंड फाइन,फ्रीलेटिक्स बॉडीवेट app करेगी सब कुछ आसान

ऐब्स बनाने के शौकीनों के लिए खास प्रोग्राम
अगर आप मसल्स बनाना चाहते हैं, तो फिर 900 से अधिक अलग-अलग तरह के वर्कआउट मिलेंगे। अच्छी बात यह है कि इसमें हर उम्र के लोगों के लिए एक्सरसाइज हैं। इसमें हर एक्सरसाइज के वीडियो ट्यूटोरियल्स भी मिलेंगे, जिससे एक्सरसाइज करने में आसानी होगी। इसमें फिटनेस टेस्ट फीचर है, जिसमें अपने शुरुआती फिटनेस लेवल को टेस्ट कर पाएंगे और उसके अनुसार, फिर अपने वर्कआउट को शेड्यूल कर सकते हैं।

मशल्‍स बनाने हों या रहना हो फिट एंड फाइन,फ्रीलेटिक्स बॉडीवेट app करेगी सब कुछ आसान

एंड्रॉयड और आईट्यून स्टोर से करें डाउनलोड
फ्रीलेटिक्स बॉडीवेटको ऐप एंड्रॉयड और आईफोन पर उपलब्ध है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और आईट्यून स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप की यूजर रेटिंग 4.6 है। एंड्रॉयड पर इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

4G से लेकर 7G तक, हर मुश्किल सवाल का जवाब मिलेगा यहां!

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हैकर्स से कैसे बचाएं? जानिए सबसे लेटेस्ट तरीका

व्हाट्सएप से जुड़े इन 10 सवालों के जवाब क्या आपको मिले? यहां पढ़िए

Technology News inextlive from Technology News Desk