गुरुवार को पटना वीमेंस कॉलेज के कैंपस का नजारा कुछ बदला-बदला सा था। सीनियर्स जहां पूरे जोश में अपने जूनियर्स का वेलकम करने को बेताब थे, वहीं जूनियर्स भी अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए एक्साइटेड थे। मौका था पटना वीमेंस कॉलेज में आयोजित बीए, बीएससी, बी कॉम व वोकेशनल कोर्सेज के फ्रेशर्स डे प्रोग्राम का।

प्रोग्राम में फस्र्ट इयर के स्टूडेंट्स ने एक से बढ़ कर एक परफॉर्मेंस देकर अपने सीनियर्स को झूमने पर मजबूर कर दिया। विभिन्न डिपार्टमेंट की स्टूडेंट्स ने इसमें हिस्सा लिया।

'fresh' monsoon hungama!

रंगीलो म्हारो ढोलना

इंग्लिश डिपार्टमेंट की दिव्या प्रकाश ने 'प्यासा हिरण' प्रेयर सांग गाकर इस फ्रेश-फ्रेश प्रोग्राम की शुरुआत की। बी कॉम की वैष्णवी ने वेलकम सांग 'मोक्ष' गाया, तो दूसरी ओर बीएमसी की निम्मी सिन्हा ने 'जय हो' पर सोलो डांस परफॉर्म किया। पर, फ्रेशर्स डे प्रोग्राम में जैसे ही बीसीए फस्र्ट इयर की नीतू ने राजस्थानी गीत रंगीलो म्हारो ढोलना पर परफॉर्म करना शुरू किया तो पूरे स्टेज हॉल का समां ही बदल गया।

एक साथ सैकड़ों लड़कियां झूम रही थीं। इसके अलावा फयूजन ग्रुप डांस व ग्रुप सॉन्ग ड्रीम्स ऑन फायर जैसे वाइब्रेंट परफॉर्मेंसेज की भी काफी सराहना हुई। प्रोग्राम के अंत में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ। सिस्टर डॉरिस डिसूजा ने स्टूडेंट्स की परफार्मेंस को सराहा। अपने संबोधन में प्रिंसिपल ने कहा कि स्टूडेंट्स की लाइफ में टीचर का इंपॉर्टेंट रोल होता है।