- लंका में रिटायर्ड आर्मी मैन को दोस्त पर भरोसा करना पड़ा भारी, दोस्ती की दुहाई देकर कराई मकान की रजिस्ट्री

- मकान बेचने को लेकर तय हुई धनराशि न देने की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज, मामले की जांच जारी

VARANASI : लंका में एक रिटायर्ड आर्मी मैन को दोस्ती करनी भारी पड़ गई और उसके दोस्त ने ही उसे चूना लगा डाला। हुआ कुछ यूं कि करमाजीतपुर के रहने वाले रिटायर्ड आर्मी मैन सरजू प्रसाद की दोस्ती नरोत्तमपुर के संतोष सिंह से हुई। जिसके कुछ दिन बाद सरजू प्रसाद ने करमाजीतपुर स्थित अपने मकान को बेचने की बात संतोष से कही। संतोष ने मकान खुद खरीदने की इच्छा जताई और सौदा फ्8 लाख रुपये में तय हुआ। इस बीच दोस्ती की दुहाई देकर संतोष ने सरजू को पांच लाख रुपये दिए व रजिस्ट्री के बाद बाकी के रुपये देने की बात कही। जिसके बाद मकान की रजिस्ट्री भी हो गई लेकिन संतोष ने इसके बावजूद बकाया एमाउंट नहीं दिया। कई बार रुपये मांगने के बाद भी जब रुपये नहीं मिले तो परेशान सरजू प्रसाद ने लंका थाने में तहरीर दी। पुलिस ने शुक्रवार को संतोष के खिलाफ धारा ब्0म् अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।