खुद पुलिस को किया फोन

हाल ही में संपन्न हुए विधान सभा चुनाव के दौरान मसूरी विधान सभा से बसपा के सिंबल पर चुनाव लड़े मनोज शर्मा देर शाम ललित यादव व एक अन्य के साथ मसूरी की ओर जा रहे थे। बताते हैं इस दौरान उनका गनर भी साथ था जिसे बीच रास्ते में ही कहीं उतार दिया गया। इस बीच करीब सवा सात बजे मनोज शर्मा ने स्वयं फोन कर पुलिस को इस बात की जानकारी दी कि उन्हें ललित द्वारा गोली मार दी गई है। देर रात तक पुलिस हमलावर की तलाश में जगह-जगह दबिश डाल रही थी।

हायर सेंटर रेफर

बसपा नेता को कुल चार गोली मारी गई, जिसमें दो गोली उनके पेट में, एक सीने में और एक कंधे में लगी है। इस घटना में बुरी तरह घायल हुए शर्मा को ट्रीटमेंट के लिए दून हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सीनियर डॉक्टर एसके झा ने मनोज को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद बसपा के तमाम नेता व मनोज को जानने वाले दून हॉस्पिटल पहुंच गए। जहां उनके द्वारा आरोपियों को जल्द अरेस्ट करने की मांग की गई।

घटना का यूपी कनेक्शन

पुलिस इस घटना के आरोपी ललित यादव व एक अन्य की तलाश कर रही है, लेकिन इसके पीछे यूपी कनेक्शन से इनकार नहीं किया जा रहा है। दरअसल मनोज शर्मा यूपी (इलाहाबाद) के कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल नंदी के बच्चों के केयर टेकर भी हैं, जो मसूरी स्थित एक नामी स्कूल में स्टडी करते हैं। जिनके चलते मनोज शर्मा को गनर भी अवेलेबल कराया गया था। गौरतलब है कि पूर्व में नंदी पर भी जानलेवा हमला हो चुका है। इसके साथ ही हाल ही में उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली थी।