अपनाए कई नए फंडे
इस फ्रेंडशिप डे को सेलीब्रेट करने के लिए सिटी के कई दोस्तों ने कुछ नए फंडे अपनाए। बिष्टुपुर के रहने वाले सुजीत आहूजा ने फ्रेंडशिप डे को बर्थ डे की तरह सेलीब्रेट किया। उन्होंने अपने कॉलेज मेट्स के साथ केक कटिंग पार्टी ऑर्गेनाइज की और दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप का 7वां इयर सेलीब्रेट किया। वहीं सोनारी में रहने वाले देवेंद्र सिंह ने फ्रेंड्स के साथ पूरा दिन बिताया। उन्होंने फ्रेंड्स के साथ मूवी एंजॉय की। फिर वे सभी घूमे और बाद में डिनर भी साथ किया। इसके अलावा सिटी के जुबली पार्क, निक्को पार्क, टाटा जू, डिमना लेक आदि जगहों पर दिनभर फ्रेंड्स एक-दूसरे को विश करते नजर आए।

Organise हुए कई events
सिटी में फ्रेंडशिप डे के मौके पर कई प्रोग्राम्स ऑर्गेनाइज हुए। साकची स्थित निक्को एम्यूजमेंट पार्क में संडे को विंग्स इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट और ओम साईं इवेंट्स की ओर से म्यूजिक मैजिक नाइट प्रोग्राम ऑर्गेनाइज हुआ। इस प्रोग्राम मेंं करीब 700 से 800 लोग शामिल हुए। इस दौरान डीजे स्मिता और डीजे वसीम ने डिस्को दीवाने, इश्क वाला लव, पप्पू कांट डांस साला सरीखे सांग्स के साथ कुछ ऐसा शमां बांधा कि लोगों के कदम खुद-ब-खुद थिरकने लगे। यहां न कोई छोटा था, न बड़ा, बस थे तो फ्रैंड्स। इसके अलावा बिष्टुपुर होटल अल्कोर में भी फ्रेंडशिप डे को सेलीब्रेट किया गया।

जमकर बिके friendship band और greeting card
इस साल फ्रेंडशिप बैंड्स और ग्रीटिंग काड्र्स की सेलिंग ने नए आयाम बनाए। गिफ्ट शॉप्स मॉर्निंग से ही कस्टमर्स से भरी रहीं। आर्चीज गैलरी के फ्रैंचाइजी ओनर किशोर वसानी ने बताया कि केवल संडे को ही उनके यहां करीब 300 काड्र्स और इतने ही फ्रेंडशिप बैंड्स बिक गए।

Friends है remedy
फ्रेंड्स की लाइफ में इंपोर्टेंस को शब्दों में बयां करना मुश्किल है क्योंकि ये रिलेशन फीलिंग्स का होता है। सिटी की साइकैट्रिस्ट निधि श्रीवास्तव फ्रेंड्स को रिमेडी की संज्ञा दे रही हैं। उन्होंने बताया कि दिनभर वर्क लोड के चलते लोग काफी टेंस्ड हो जाते हैं। जिससे टेंशन के चलते बॉडी से कॉर्टिजोल नाम का स्टिओराइड हार्मोन निकलता है, जो स्ट्रेस को बढ़ाता है और इम्यून सिस्टम को वीक करता है।

Report by: rajnish.tiwari@inext.co.in