What's 'App'ening?
शॉपिंग, मूवी टिकट्स, फोन रिचार्ज जैसी कई चीजें जो बेहद जरूरी होती हैं लेकिन बिजी लाइफ में इसके लिए टाइम निकालना कई बार मुश्किल हो जाता है। अब किसी काम को कैंसिल करने की जरूरत नहीं है बस यहां दी जारी ऐप्पस को अपने फोन पर फ्री ऑफ कॉस्ट डाउनलोड कीजिए और लाइफ को और भी ईजी बनाइए।

Reviews42 Ap
अब सस्ती शॉपिंग
अगर आप मोबाइल, लैपटॉप, कैमरा जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्टस से लेकर होम एंड किचन एप्लॉएंसेज, कपड़े  और बेबी प्रोडक्ट्स ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो रिव्यूज42 ऐप पर जाकर छह सौ से ज्यादा स्टोर्स पर प्राइस कैंपैरिजन कर सकते हैं। यहां आप यूजर्स रिव्यू भी पढ़ सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप नजदीकी रिटेल शॉप की लोकेशन भी देख सकते हैं.
डाउनलोड करें

Paytm:
फोन रिचार्ज दस सेकेंड में
इस ऐप से आप दस सेकेंड के अंदर प्रीपेड मोबाइल फोन और डीटीएच रिचार्ज करा सकते हैं। इस ऐप पर आप बस टिकट भी बुक कर सकते हैं। यह ऐप इस बात का साफ ख्याल रखता है कि आपका पैसा सेफ रहे। रेयर केस में ही आपका रिचार्ज फेल होता है। ऐप खुद कंज्यूमर्स की ओर से इस पर नजर रखता है कि रिचार्ज कप्लीट हुआ या नहीं। किसी भी तरह की प्रॉब्लम होने पर यहां आपको 24 घंटे कस्टमर केयर सर्विस मिलेगी। इस ऐप को गूगल प्ले में जाकर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.
डाउनलोड करें

Mobo Fashion Trends & Deals:
बनिए फैशन एक्सपर्ट
इस ऐप को डाउनलोग करने के बाद फैशन से रिलेटेड आपके पास करीब-करीब सारी जानकारियां हो जाएंगी। इस ऐप पर आपको लेटेस्ट फैशन न्यूज, ट्रेंड्स, पिक्चर्स, बारगेन्स, यूटी टिप्स, एक्सेसरीज, एडवाइस, फैशन आइडियाज, हेयर स्टाइल, रैप मॉडल्स, ज्वेलरी, मेक-अप, विंटेज फैशन, शूज, ऑफिस फैशन, हैंड बैग्स पर्स जैसी ढेरों चीजें आपकी नजरों में रहेंगी। यह फ्री एप आपके एंड्रॉएड फोन के लिए एक फैशन डायरी की तरह है।
डाउनलोड करें

Fun Cinemas :
मूवी टिकट और शो टाइम सब फोन पर अगर आप मूवी जंकी हैं तो फन सिनेमाज ऐप की हेल्प से मूवी देखना आपके लिए आसान हो जाएगा। नेक्स्ट टाइम जब आपको मूवी देखनी हो और टिकट के लिए वक्त बिल्कुल ना हो तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। तुरंत एप्प को यूज कीजिए और अपनी फेवरिट मूवी सेलेक्ट करके बुक कर लीजिए। आप इस ऐप की हेल्प से आप मूवी की पूरी लिस्ट देख सकते हैं, मूवी की सिनॉप्सिस और डिटेल देख सकते हैं। शो टाइम चेक  कर सकते हैं। आप अपने फोन से सीधे ही अपनी सीट चूज करने हुए टिकट बुक कर सकते हैं। इस एप से आपको पूरे इंडिया में आपको मूवी और टियेटर चूज करने की फेसिलिटी है। इस ऐप को आप एंड्रॉएड फोन पर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
डाउनलोड करें

Apps to keep you on track:
फास्ट पेस जिंदगी में अक्सर हमारी हेल्थ कहीं पीछे छूट जाती है, तो क्यों ना इसकी रिस्पांसिबिलिटी भी टेक्नोलॉजी पर छोड़ दी जाए? दरअसल, आज के वक्त में आपको आपके स्मार्टफोन के लिए कई ऐसी एप्स मिल जाएंगी जो आपको हेल्दी लाइफ देने में काफी हेल्प कर सकती हैं। उनमें से कुछ फ्री एप्स हैं

Walkroid
अच्छी हेल्थ के लिए खुद को फिजिकल एक्टिविटीज में इन्वॉल्व करना सबसे बेहतर ऑप्शन होता है और वॉल्क करने से बेहतर ऑप्शन और क्या हो सकता है। एक रिसर्च में भी पाया गया है कि रोज 10,000 स्टेप्स चलने से हेल्थ अच्छी रहती है। यह एप आपके स्टेप्स काउंट करती है, सिर्फ आपको अपने वेट, पैरों के बीच के डिसटेंस को सेट करना होता है। आप डेली, वीकली या फिर मंथली अपना कवर्ड डिसटेंस एनालाइज कर सकते हैं।
डाउनलोड करें

Calorie Counter
अगर आप एक फिटनेस एन्थुजियास्ट हैं तो जाहिर है कि आपकी नजर सबसे ज्यादा अपनी बॉडी में कैलोरी इनटेक पर रहती होगी। इस एप को डाउनलोड करके आप किसी रेस्ट्रां में खाना ऑर्डर करते वक्त खाने में मौजूद कैलोरीज पता कर सकते हैं, इतना ही नहीं सुपरमार्केट में शॉपिंग करते वक्त या घर पर खाना बनाते वक्त भी यह एप आपकी हेल्प करती है।
डाउनलोड करें

Drinks Master
आज के वक्त में सोशलाइज करना काफी जरूरी हो गया है, पर ध्यान इस बात पर भी देना चाहिए कि आप जो अल्कोहल, वाइन, जूस, कॉफी, कॉकटेल वगैरह पी रहे हैं उसमें कैलोरीज कितनी हैं। इस एप पर आपको करीब 1000 कॉकटेल्स और 100 कॉफी कॉम्बिनेशंस की इन्फॉर्मेशन मिल जाएगी। आप सिर्फ एक क्लिक पर सारी डीटेल्स निकाल सकते हैं।
डाउनलोड करें

Fitness Buddy
कहा जाता है सही फिटनेस पाने के लिए सही एक्सरसाइज करना काफी जरूरी है। एक्सपट्र्स हफ्ते के पांच  दिनों में कम से कम 45 मिनट तक एक्सरसाइज करने की सलाह देते हैं। आज की हेक्टिक लाइफ से जिम के लिए वक्त निकाल पाना अपने आप में एक टास्क है। यहां आपकी हेल्प करती है यह एप जो आपको योगा से लेकर कई फिटनेस एक्सरसाइज के बारे में बताएगी। आप इसमें दिए गए इंस्ट्रक्शंस को केयरफुली फॉलो करके इंजरीज को अवाइड कर सकते हैं.
डाउनलोड करें

Hindi English Dictionary
अगर आप एजुकेशन और लर्निंग के लिए कोई एप तलाश रहे हैं तो यह एप आपके लिए ही बनी है। इस एप में आपको ‘इंग्लिश टु हिंदी’ और ‘हिंदी टु इंग्लिश’ डिक्शनरी मिलती है। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही मोड्स में ऑपरेट कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आपको इस एप में कई लर्निंग गेम्स भी मिलेंगे। यह एप वड्र्स का सही प्रोनाउंसिएशन बताती है ।
डाउनलोड करें

TED
यह एक ऐसी एप है जो हर इंसान के फोन या टैब पर होनी चाहिए। इस एप के जरिए आप अपने सोफे पर बैठकर आराम से बिजनेस, साइंस, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और यूजिक फील्ड से जुड़े 1,000 से भी ज्यादा इंस्पायरिंग वीडियोज देख सकते हैं। ये वीडियोज इन फील्ड्स से जुड़े मोस्ट इंस्पिरेशनल लोगों के हैं। आप इस एप को ऑफलाइन भी यूज कर सकते हैं। अब आपको कोई कॉन्फ्रेंस अटेंड करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
डाउनलोड करें

Chanakya Niti in Hindi
इंडिया को इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस की समझ देने का क्रेडिट चाणक्य को दिया जाता है, जो मौर्य एपरर चंद्रगुप्त के एडवाइजर होने के साथ-साथ तक्षशिला युनिवर्सिटी में टीचर भी रहे थे। उनके थॉट्स और उनकी कही लाइन्स की इपॉर्टेंट आज के वक्त में ज्यादा जरूरी नजर आती है। इस एप को डाउनलोड करके आप कुछ ऐसी इन्फॉर्मेशन हासिल कर सकते हैं जो आपको ‘डे टु डे’ लाइफ में काफी हेल्प करेगी। इनकी हेल्प से आप खुद को पॉजिटिव और मोटिवेटेड रख पाएंगे।
डाउनलोड करें