ऑटो से विमान चालक का सफर

इंडिगो एयरलाइंस ने अपनी इन-हाउस मैगजीन में एक कहानी पब्लिश की है जिसके अनुसार श्रीकांत पंतवणे नामक लड़के ने सफलता की एक ऐसी चढ़ी है जिसे सुनकर आप भौचक्के रह जाएंगे। ट्विटर पर अपनी मैगजीन में छपी स्टोरी का लिंक शेयर करते हुए इंडिगो ने श्रीकांत की कहानी के बारे में बताया है। मैगजीन कहती है कि श्रीकांत का जन्म नागपुर में हुआ है और उनके पिता एक सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करते थे।

ऑटो चलाकर किया गुजारा

घर में आर्थिक तंगी की वजह से श्रीकांत को ऑटो रिक्शा चलाकर अपने घर को सपोर्ट करना पड़ा। इस दौरान वह ऑटो से डिलिवरी ब्वॉय का काम भी करते रहे। लेकिन फिर एक दिन श्रीकांत के भाग्य ने करवट बदली और वह एयरपोर्ट पर खाना डिलीवर करने पहुंच गए। रोजाना एयरपोर्ट जाने आने के बाद श्रीकांत के एयरपोर्ट पर स्थित चायवाले से अच्छे संबंध बन गए।

फिर चमकी किस्मत

एयरपोर्ट जाते हुए एक बार श्रीकांत को एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए की पायलट स्कॉलर स्कीम के बारे में पता चला। श्रीकांत ने इस प्रोग्राम में हिस्सा लेकर मध्यप्रदेश में विमान उड़ाने की आधिकारिक ट्रेनिंग ली। लेकिन मार्केट कमजोर होने की वजह से श्रीकांत को पायलट की नौकरी ढूढ़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कमर्शियल पायलट लाइसेंस मिलने के बाद भी उन्होंने कुछ दिनों तक कॉरपोरेट कंपनी में नौकरी की। परंतु अब इंडिगो एयरलाइंस में को पायलट के पद चयनित होने के बाद श्रीकांत की किस्मत को चार चांद लग गए हैं।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk