-बड़ी संख्या में रोड एक्सीडेंट के बाद पहुंचे अस्पताल

-होली के हुड़दंग ने छीन ली रंगों की खुशियां

LUCKNOW:

होली पर जरा सी लापरवाही कई लोगों पर भारी पड़ गई। त्योहार के दौरान बड़ी संख्या में घायल होकर लोग अस्पतालों में ट्रीटमेंट के लिए आए।

373 पेशेंट पहुंचे ट्रॉमा सेंटर

ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ। संदीप तिवारी ने बताया कि होली के दिन कुल 373 मरीज ट्रॉमा सेंटर आए। इनमें 178 केस रोड एक्सीडेंट के थे। ज्यादातर को गंभीर चोटें लगी हैं। इसके अलावा ऊंचाई से गिरने से 14, आग से जलने पर तीन व अन्य समस्याओं के साथ मरीज यहां आए। इनमें 109 मरीजों को भर्ती किया गया। जिनमें से ज्यादातर की हालत सीरियस है। बाकी को फ‌र्स्ट एड देकर घर भेज दिया गया। इसके अलावा सिविल, बलरामपुर और लोहिया हॉस्पिटल में भी करीब तीन दर्जन मरीजों को भर्ती किया गया।

ट्रॉमा में सबसे ज्यादा

नेशनल एंबुलेंस सर्विस के पीआरओ अजय यादव के मुताबिक होली के दिन दो मार्च को कॉल की संख्या 46,800 से अधिक पहुंच गई। जबकि सामान्य दिनों में 37,500 कॉल 108 या 102 सेवा पर मदद के लिए आते हैं। होली पर 6414 लोगों को इमरजेंसी के समय अस्पताल पहुंचाकर उनकी सहायता की गई। इस दौरान 1339 मामलों में ट्रॉमा के मरीजों को अस्पताल पहुंचाया गया।