ऑफ लीविंग के निदेशक को भी मिला
दुनिया में अपने आतंक को फैला रहे आतंकी गुट आईएसआईएस ने अब आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर पर निशाना साधने की फिराक में हैं. उसने आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर को एक खत के जरिये इस बात की धमकी दी है.  रविशंकर के एक निकट सहयोगी ने नकुल ने बताया कि श्री श्री रविशंकर सुदूर पूर्व के कुछ देशों का दौरा कर रहे हैं. अपनी यात्रा के दौरान वह कल मलेशिया पहुंचे. कुछ दिनों पहले वह कंबोडिया में थे. इस दौरान हमें आईएसआईएस से धमकी भरे पत्र मिले हैं. इतना ही नहीं यह आईएसआईएस का एक पत्र होटल के प्रबंधक को, एक आर्ट ऑफ लीविंग के निदेशक को भी मिला है. पत्र में शामिल बातें काफी धमकी भरी हैं. आईएसआईएस ने कहा है कि अगर आप लोग कार्यक्रमों को लेकर आगे बढ़ाते हैं तो इसके बुरे नतीजे होंगे. ऐसे में आप इस कार्यक्रम को यहीं पर रोक दीजियेगा.

प्रशासन को भी सूचित किया गया
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आईएसआईएस की इस धमकी के बाद से रविशंकर के 'आर्ट ऑफ लिविंग' संस्थान की सुरक्षा बढ़ गयी है. इस बारे में तत्काल स्थानीय प्रशासन को भी सूचित किया गया. इसके अलावा भारतीय दूतावास से भी शिकायत की है और इसके अलावा पत्र किस जरिये आया इस बात का भी पता लगाया जा रहा है. बताते चलें कि अभी हाल ही में आर्ट ऑफ लीविंग की ओर से आयोजित योग कार्यक्रम में 10,000 लोग शामिल हुए तथा पेनांग में हो रहे एक कार्यक्रम में 70,000 लोगों ने भाग लिया जिसमें श्री श्री भी शामिल हुए.

ऑफ लीविंग के निदेशक को भी मिला
दुनिया में अपने आतंक को फैला रहे आतंकी गुट आईएसआईएस ने अब आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर पर निशाना साधने की फिराक में हैं. उसने आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर को एक खत के जरिये इस बात की धमकी दी है.  रविशंकर के एक निकट सहयोगी ने नकुल ने बताया कि श्री श्री रविशंकर सुदूर पूर्व के कुछ देशों का दौरा कर रहे हैं. अपनी यात्रा के दौरान वह कल मलेशिया पहुंचे. कुछ दिनों पहले वह कंबोडिया में थे. इस दौरान हमें आईएसआईएस से धमकी भरे पत्र मिले हैं. इतना ही नहीं यह आईएसआईएस का एक पत्र होटल के प्रबंधक को, एक आर्ट ऑफ लीविंग के निदेशक को भी मिला है. पत्र में शामिल बातें काफी धमकी भरी हैं. आईएसआईएस ने कहा है कि अगर आप लोग कार्यक्रमों को लेकर आगे बढ़ाते हैं तो इसके बुरे नतीजे होंगे. ऐसे में आप इस कार्यक्रम को यहीं पर रोक दीजियेगा.

 

प्रशासन को भी सूचित किया गया
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आईएसआईएस की इस धमकी के बाद से रविशंकर के 'आर्ट ऑफ लिविंग' संस्थान की सुरक्षा बढ़ गयी है. इस बारे में तत्काल स्थानीय प्रशासन को भी सूचित किया गया. इसके अलावा भारतीय दूतावास से भी शिकायत की है और इसके अलावा पत्र किस जरिये आया इस बात का भी पता लगाया जा रहा है. बताते चलें कि अभी हाल ही में आर्ट ऑफ लीविंग की ओर से आयोजित योग कार्यक्रम में 10,000 लोग शामिल हुए तथा पेनांग में हो रहे एक कार्यक्रम में 70,000 लोगों ने भाग लिया जिसमें श्री श्री भी शामिल हुए.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk