कुंभ के लिए हो रहे कार्यो का किया औचक निरीक्षण, कार्य समय से पूरा करने का निर्देश

PRAYAGRAJ: कुंभ मेला 2019 की तिथि नजदीक आने के साथ ही नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने संगम नगरी प्रयागराज में अपना दौरा बढ़ा दिया है। दस दिन के अंदर दूसरी बार प्रयागराज पहुंचे नगर विकास मंत्री ने औचक निरीक्षण कर कुंभ मेला के लिए हो रहे कार्यो को देखा। प्रयाग स्टेशन से लेकर अरैल में बन रहे टेंट सिटी तक निरीक्षण किया।

पुलिस लाइंस में उतरे

शनिवार को दोपहर 12.10 बजे नगर विकास मंत्री हेलीकाप्टर से पुलिस लाइंस मैदान में उतरे। वहां मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी, कमिश्नर डॉ। आशीष कुमार गोयल, मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द, नगर आयुक्त डॉ। उ”वल कुमार, एडीए वीसी बीसी गोस्वामी ने नगर विकास मंत्री का स्वागत किया। सर्किट हाउस पहुंचने के बाद नगर विकास मंत्री मेयर व अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण पर निकले।

टेंट सिटी को देखा

मंत्री सिविल लाइंस हनुमान मंदिर चौराहा होते हुए रेलवे स्टेशन प्रयागघाट पहुंचे। वहां से अरैल में बन रहे टेंट सिटी को देखा। एसएसपी के मेला कार्यालय होते हुए हास्पिटल तथा स्थाई मेला आफिस में बन रहे आईसीसीसी के कायरें का निरीक्षण किया। सड़कों के साथ ही मेला क्षेत्र में बन रहे हॉस्पिटल को देखा।