न आइटम सांग और न अभद्रता, फिर भी रही हिट
स्पोट्र्स पर बनी फिल्में हमेशा से ही लोगों के दिल को भाती चली आ रही है। जबकि इन फिल्मों में न तो आइटम सांग होता है और न ही कोई खास लव स्टोरी। इसके बावजूद फिल्में बाक्स ऑफिस पर अपना धमाका मचा देती है। इसका एग्जांपल है देवानंद और आमिर खान की 'अव्वल नंबर', अक्षय कुमार की 'पटियाला हाउस', जान अब्राहम की 'गोल', हरमन बावेजा की 'विक्ट्री', राज किरन की 'हिप-हिप हुर्रे', शाहिद कपूर की 'दिल बोले हडि़प्पा', शाहरुख खान की 'चक दे इंडिया' और फरहान अख्तर की 'भाग मिल्खा भाग'। इन फिल्मों ने सफलता हासिल करने के साथ क्रिटिक की भी वाहवाही बटोरी और अपनी झोली में कई?पुरस्कार डाले। 'भाग मिल्खा भाग' फिल्म ने फरहान अ्रख्तर को बेस्ट एक्टर और 'चक दे इंडिया' ने शाहरुख को बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिलाया। इसी तरह फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' ने आमिर खान के कॅरियर को नई?ऊंचाई दी। आमिर आज भी इसे अपनी बेस्ट फिल्मों में से एक मानते हैं.

मिल्खा के बाद मैरीकॉम और अजहर की बारी
रियल लाइफ पर बनने वाली फिल्मों में सबसे अधिक डिमांड स्पोट्र्सपरसन की है। वैसे भी माना जाता है कि पब्लिक की सबसे अधिक रूचि अपने पसंदीदा प्लेयर्स की जिदंगी में होती है। मिल्खा सिंह के बाद ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीतने वाली मैरीकॉम पर फिल्म बन रही है। जिसमें मैरीकाम को किरदार को पर्दे पर उतारेंगी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा कर रही है। प्रियंका चोपड़ा भी इस फिल्म को अपने कैरियर का माइलस्टोन मान रही हैं। वहीं जल्द ही इंडियन क्रिकेट टीम के एक्स कैप्टन और सांसद मो। अजहरुद्दीन (अजहर) पर भी एक फिल्म बन रही है। जिसे एकता कपूर प्रोड्यूस करेंगी। सोर्सेज की माने तो फिल्म में अजहर का रोल अजय देवगन करेंगे.

तनु वेड्स मनु जैसी सुपर हिट फिल्म बनाने और गैंगवार पर बनी फिल्म जिला गाजियाबाद से बॉलीवुड में अब अपना रौब है। समय बदल रहा है। अब सिर्फ मन की कहानियां देखने दर्शक नहीं आते। वे हकीकत को पर्दे पर देखना चाहते है। इसलिए स्पोट्र्स पर बनी फिल्में अधिक पसंद की जा रही है. 
विनोद बच्चन, प्रोड्यूसर

पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त, बीए पास जैसी फिल्म बनाने के बाद अब इच्छा है कि एक खिलाड़ी या खेल पर फिल्म बनाऊं। क्योंकि अब ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचाती है और लोगों को पसंद भी आती है. 
अरशद सिद्दीकी, डायरेक्टर

खिलाड़ी अपनी पूरी लाइफ खेल के बारे में सोचता है और जीता है। खिलाड़ी पर बन रही फिल्में उसके सम्मान को बढ़ा रही है। ऐसी फिल्में बनना चाहिए। क्योंकि जिसने देश का नाम रोशन किया उसके बारे में पब्लिक भी जानना चाहती है. 
चन्द्रविजय सिंह, इंटरनेशनल रेसलर

स्पोट्र्स मैन पर बनी फिल्मों ने खेल को और बढ़ावा दिया। फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह पर आई फिल्म ने एथलीट के दिल में नया जोश भर दिया। सिटी के हर एथलीट ने इस फिल्म को देखा और देश के लिए मेडल जीतने का जज्बा बनाते हुए कड़ी प्रैक्टिस शुरू की. 
एनडी सोलंकी, सेक्रेटरी गोरखपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन

स्पोट्र्स पर बनी फिल्में न सिर्फ पब्लिक को पसंद आ रही हैैं बल्कि खेल को भी नया आयाम दे रही है। शाहरूख खान की फिल्म 'चक दे इंडियाÓ ने खत्म हो रही हॉकी को दोबारा जिंदा कर दिया। ऐसे ही अगर खेल या उससे जुड़े महान खिलाडिय़ों की लाइफ से जुड़ी फिल्में आती रहीं तो सभी गेम एक बार फिर अपने चरम पर होंगे. 
जिल्लुर्रहमान, इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर

Bollywood movies on sports and sportsperson
Awwal Number, Lagaan, Stumped, Iqbal, Say Salaam India, Hattrick, Chain Kulii ki Main Kulii, Meerabai Not Out, Jannat, Victory, Dil Bole Hadippa!, World Cupp 2011, Patiala House, Ferrari Ki Sawari, Kai Po Che
Chak De! India (Hockey), Jo Jeeta Wohi Sikandar (Cycling), Dhan Dhana Dhan Goal (Football), Bhaag Milkha Bhaag, Paan Singh Tomar, Striker, Apne, Bend it Like Beckham,
Ehsaas.

न आइटम सांग और न अभद्रता, फिर भी रही हिट

स्पोट्र्स पर बनी फिल्में हमेशा से ही लोगों के दिल को भाती चली आ रही है। जबकि इन फिल्मों में न तो आइटम सांग होता है और न ही कोई खास लव स्टोरी। इसके बावजूद फिल्में बाक्स ऑफिस पर अपना धमाका मचा देती है। इसका एग्जांपल है देवानंद और आमिर खान की 'अव्वल नंबर', अक्षय कुमार की 'पटियाला हाउस', जान अब्राहम की 'गोल', हरमन बावेजा की 'विक्ट्री', राज किरन की 'हिप-हिप हुर्रे', शाहिद कपूर की 'दिल बोले हडि़प्पा', शाहरुख खान की 'चक दे इंडिया' और फरहान अख्तर की 'भाग मिल्खा भाग'। इन फिल्मों ने सफलता हासिल करने के साथ क्रिटिक की भी वाहवाही बटोरी और अपनी झोली में कई?पुरस्कार डाले। 'भाग मिल्खा भाग' फिल्म ने फरहान अ्रख्तर को बेस्ट एक्टर और 'चक दे इंडिया' ने शाहरुख को बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिलाया। इसी तरह फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' ने आमिर खान के कॅरियर को नई?ऊंचाई दी। आमिर आज भी इसे अपनी बेस्ट फिल्मों में से एक मानते हैं।

 

मिल्खा के बाद मैरीकॉम और अजहर की बारी

रियल लाइफ पर बनने वाली फिल्मों में सबसे अधिक डिमांड स्पोट्र्सपरसन की है। वैसे भी माना जाता है कि पब्लिक की सबसे अधिक रूचि अपने पसंदीदा प्लेयर्स की जिदंगी में होती है। मिल्खा सिंह के बाद ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीतने वाली मैरीकॉम पर फिल्म बन रही है। जिसमें मैरीकाम को किरदार को पर्दे पर उतारेंगी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा कर रही है। प्रियंका चोपड़ा भी इस फिल्म को अपने कैरियर का माइलस्टोन मान रही हैं। वहीं जल्द ही इंडियन क्रिकेट टीम के एक्स कैप्टन और सांसद मो। अजहरुद्दीन (अजहर) पर भी एक फिल्म बन रही है। जिसे एकता कपूर प्रोड्यूस करेंगी। सोर्सेज की माने तो फिल्म में अजहर का रोल अजय देवगन करेंगे।

 

तनु वेड्स मनु जैसी सुपर हिट फिल्म बनाने और गैंगवार पर बनी फिल्म जिला गाजियाबाद से बॉलीवुड में अब अपना रौब है। समय बदल रहा है। अब सिर्फ मन की कहानियां देखने दर्शक नहीं आते। वे हकीकत को पर्दे पर देखना चाहते है। इसलिए स्पोट्र्स पर बनी फिल्में अधिक पसंद की जा रही है. 

विनोद बच्चन, प्रोड्यूसर

 

पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त, बीए पास जैसी फिल्म बनाने के बाद अब इच्छा है कि एक खिलाड़ी या खेल पर फिल्म बनाऊं। क्योंकि अब ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचाती है और लोगों को पसंद भी आती है. 

अरशद सिद्दीकी, डायरेक्टर

 

खिलाड़ी अपनी पूरी लाइफ खेल के बारे में सोचता है और जीता है। खिलाड़ी पर बन रही फिल्में उसके सम्मान को बढ़ा रही है। ऐसी फिल्में बनना चाहिए। क्योंकि जिसने देश का नाम रोशन किया उसके बारे में पब्लिक भी जानना चाहती है. 

चन्द्रविजय सिंह, इंटरनेशनल रेसलर

 

स्पोट्र्स मैन पर बनी फिल्मों ने खेल को और बढ़ावा दिया। फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह पर आई फिल्म ने एथलीट के दिल में नया जोश भर दिया। सिटी के हर एथलीट ने इस फिल्म को देखा और देश के लिए मेडल जीतने का जज्बा बनाते हुए कड़ी प्रैक्टिस शुरू की. 

एनडी सोलंकी, सेक्रेटरी गोरखपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन

 

स्पोट्र्स पर बनी फिल्में न सिर्फ पब्लिक को पसंद आ रही हैैं बल्कि खेल को भी नया आयाम दे रही है। शाहरूख खान की फिल्म 'चक दे इंडियाÓ ने खत्म हो रही हॉकी को दोबारा जिंदा कर दिया। ऐसे ही अगर खेल या उससे जुड़े महान खिलाडिय़ों की लाइफ से जुड़ी फिल्में आती रहीं तो सभी गेम एक बार फिर अपने चरम पर होंगे. 

जिल्लुर्रहमान, इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर

 

Bollywood movies on sports and sportsperson

Awwal Number, Lagaan, Stumped, Iqbal, Say Salaam India, Hattrick, Chain Kulii ki Main Kulii, Meerabai Not Out, Jannat, Victory, Dil Bole Hadippa!, World Cupp 2011, Patiala House, Ferrari Ki Sawari, Kai Po Che Chak De! India (Hockey), Jo Jeeta Wohi Sikandar (Cycling), Dhan Dhana Dhan Goal (Football), Bhaag Milkha Bhaag, Paan Singh Tomar, Striker, Apne, Bend it Like Beckham, Ehsaas.