मौके पर मिली बाइक, सुसाइड नोट भी छोड़ा, युवती कर रही थी ब्लैकमेल

ALLAHABAD: ब्लैकमेल किए जाने से तंग सिपाही फैजान ने नए यमुना पुल से गुरुवार की सुबह नदी में छलांग लगा दी। पुल पर काफी देर से खड़ी बाइक देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर मिली बाइक और सुसाइड नोट को नैनी पुलिस ने कब्जे में लिया। काफी देर तक तलाश के बाद भी सिपाही का पता नहीं चला।

संशय में है नैनी पुलिस

बांदा के अर्तरा निवासी फैजान पुत्र जुबैर 2015 बैंच में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। इन दिनों वह हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात था। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में उसने एक युवती द्वारा ब्लैकमेल किए जाने की बात लिखी है। ब्लैकमेल किए जाने से वह काफी परेशान था। हालांकि पुल से उसके नदी में कूदने की बात को लेकर इंस्पेक्टर नैनी संशय में हैं। वे कहते हैं कि एक दिन पहले ही पुल से कूदी महिला की तलाश में लगातार रेस्क्यू चल रहा है। रेस्क्यू में लगी टीम ने पुल से किसी के कूदने से इंकार किया है। ऐसे में जांच के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। घटना की जानकारी फैजान के परिजनों को दी गई है।