पीएम आवास योजना के लाभुकों को ठगने वाला गिरोह सक्रिय

एनजीओ के नाम पर ठगी करने का चल रहा खेल, मेयर के पास पहुंची शिकायत

RANCHI : प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लोगों को घर दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह इन दिनों सक्रिय है। गिरोह के सदस्य एनजीओ के नाम पर विभिन्न मुहल्लों में घूम रहे हैं। वे लोगों से पीएमएवाई के बारे में जानकारी ले रहे हैं और फिर घर के लिए पैसे दिलाने के नाम पर 45 हजार रुपए की डिमांड कर रहे हैं। इस बाबत पीएमएवाई की एक लाभुक ने मेयर आशा लकड़ा के पास शिकायत दर्ज कराई है।

लोगों को दिया फर्जी फोन नंबर

दरअसल मंगलवार को एनजीओ का सदस्य बताकर कुछ लोग वार्ड नंबर 13 में लोगों से आवास योजना के बारे में जानकारी ले रहे थे। वे इस योजना के लोगों को यह कहकर झांसे में लेने की कोशिश कर रहे थे कि अगर वे 45 हजार देंगे तो वे उनका घर जल्दी बनवा देंगे। उन्होंने एनजीओ का फोन नंबर भी लाभुकों को दिया, जो फर्जी निकला।

किसी एनजीओ को जिम्मा नहीं

मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि नगर निगम की ओर से प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए किसी भी एनजीओ को जिम्मा नहीं दिया गया है। ऐसे में आवास दिलाने के नाम पर अगर कोई पैसे की मांग कर रहा है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।