CHAIBASA: वेस्ट सिंहभूम में फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी कर रहे पांच शिक्षक पकड़े गए हैं। उन्हें अब नौकरी से हाथ धोने के साथ ही सेवा काल में लिए पैसे भी विभाग को लौटाने पड़ेंगे। फर्जी प्रमाण पत्र के साथ नौकरी करने के मामले में सभी पर कार्रवाई भी विभाग की ओर से किया जाएगी। इस मामले में प्राथमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर पश्चिम सिंहभूम के शिक्षकों और शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र जांच कराई गई। इस क्रम में चार शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी व एक शिक्षक का प्रमाण पत्र में फेल पाया गया। शिक्षकों का प्रमाण पत्र बोर्ड आफ सेकेण्ड्री एजुकेशन ओडिशा से निर्गत दिखाया गया था। वर्तमान समय में पांचों शिक्षक जगन्नाथपुर प्रखंड में पदस्थापित हैं। इन पांचों शिक्षकों के वेतन पर उपायुक्त के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। सभी शिक्षकों को तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए भी कहा गया है। विभाग की ओर से जारी आदेश में शिक्षकों से पूछा गया है कि क्यों फर्ज डिग्री के सहारे विभाग को गुमराह किया गया? इन सभी शिक्षकों का मामला जिला स्थापना समिति की बैठक में रख कर उन पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा करने की तैयारी शिक्षा विभाग कर रहा है।

टीचर पदस्थापित स्कूल

आयोध्या प्रधान उमवि मानिकपुर, जगन्नाथपुर

रूपेश कुमार महतो प्रावि गारदीसाई, जगन्नाथपुर

विभूति भूषण प्रधान प्रावि पुरतीदिघिया, जगन्नाथपुर

अरुण कुमार महतो मवि, जगन्नाथपुर

सुभाष चन्द्र प्रधान प्रावि हाडीभंगा, जगन्नाथपुर