इंडोनेशिया में सीमैन के पद पर नौकरी लगवाने का दिलाया था भरोसा

आरोपी पति पत्‍‌नी राजपुर रोड पर चलाते हैं मैन पावर कन्सलटेंट के नाम से फर्म

देहरादून,

दून में कन्सलटेंट कंपनी चलाकर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं जिस युवक को विदेश में नौकरी का सपना दिखाया था, उसको आरोपी पति-पत्‍‌नी ने फर्जी कागजात भी दिलाए। जिससे विदेश जाने पर सच्चाई सामने आई।

तीन लाख की ठगी

जानकारी के अनुसार थाना नेहरू कालोनी में पीडि़त राम सिंह मेहर निवासी मोथरोवाला देहरादून ने शिकायत दर्ज कराई कि गौरव गर्ग व उनकी पत्‍‌नी श्रद्धा गर्ग कार्यालय पता 58 राजपुर रोड द्वितीय तल गर्ग टावर मधुबन होटल के सामने देहरादून में मैन पावर कन्सलटेंट के नाम से फर्म चलाते है। पीडि़त ने बताया कि दोनों पति-पत्‍‌नी ने उनके पुत्र रोहित मेहर को विदेश में नौकरी लगाने का आश्वासन दिया था। पीडि़त से 2 लाख 35 हजार रुपए बैंक से आरटीजीएस करवाए। आरोपियों ने पीडि़त के पुत्र को इंडोनेशिया में सीमैन के पद पर नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया था। इंडोनेशिया में जिस कम्पनी में नौकरी लगवानी थी उस कम्पनी का कान्ट्रैक्ट अनुबन्ध पत्र, आईडी कार्ड, बीजा व एयर टिकट उपलब्ध कराये जिसके बाद राहुल इंडोनेशिया चला गया। वहां जाकर पता चला कि गौरव गर्ग व उसकी पत्‍‌नी द्रारा दिये गये सभी दस्तावेज फर्जी है। पीडि़त ने आरोप लगाया कि गौरव गर्ग व उसकी पत्‍‌नी ने उसके बेटे की नौकरी लगाने के बहाने कुल 3 लाख 35 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।