आगरा। मंगलवार को एफएसडीए की टीम ने सिटी में मीट की दुकानों पर छापेमारी की। एफएसडीए की जिला अभिहित अधिकारी डॉ। श्वेता सैनी के नेतृत्व में टीम ने यमुना पार व धनौली-जगनेर रोड पर मीट की दुकानों पर छापेमारी की। टीम को देखते ही तमाम दुकानदार शटर बंद कर भाग खड़े हुए। इसमें यमुनापार क्षेत्र में दो दुकानें बिना रजिस्ट्रेशन के चलती मिलीं। इनको नोटिस जारी किया गया है। साथ ही जिन दुकानों पर गंदगी दिखी उनको हिदायत दी गई, वे सुधार कर लें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यमुना पार क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहीं थी दुकानें

जिला अभिहित अधिकारी ने बताया कि यमुना पार ब्रिज स्टेशन रोड पर आशिफ और शाकिर की दुकान बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहीं थी। इसके अलावा सहाबुद्दीन, सफीउद्दीन, बालो पुत्र सफीद्दीन की दुकानों पर गंदगी बिखरी पड़ी थी, उनको भी नोटिस दिया जाएगा। इसके बाद टीम धनौली, मलपुरा, अजीजपुर स्थित मीट की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई दुकानें बंद मिली। एफएसडीए की टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश शर्मा, संजय कुमार, एसएस गंगवार, गुंजन शर्मा, पूनम, विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।