- आधा दर्जन के खिलाफ हुई डब्ल्यूआर

आगरा। बुधवार को एफएसडीए की टीम ने आगरा कैंट स्थित दुकानों और ढाबों पर चेंकिंग अभियान चलाया गया। जिला अभिहित अधिकारी डॉ। श्वेता सैनी के नेतृत्व में चली कार्रवाई में 11 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने 10 नमूने लिए। आधा दर्जन दुकानों के खिलाफ डब्ल्यूआर किया गया। पूरी कार्रवाई के दौरान दुकानदारों व ढाबा संचालकों में खलबली मची रही। इस दौरान जिला अभिहित अधिकारी ने बताया कि जिन ढाबों पर गंदगी मिली, उनको नोटिस इश्यू किया गया है। डब्ल्यूआर विदआउट रजिस्ट्रेशन थे। इन सभी के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा।

इन दुकानों के खिलाफ हुई कार्रवाई

आगरा कैंट स्थित ढाबा और दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई हुई उनमें शरीफुद्दीन, अमरनाथ कोहली, कबीर अली, राजेन्द्र अग्रवाल, मजहर, इकबाल, अजय, हर्ष अग्रवाल, रमेश चंद, दिनेश कुशवाह, दीपक अग्रवाल, अनिल के खिलाफ कार्रवाई की गई। टीम में भागवत सिंह, जितेन्द्र सिंह, पूनम, रीता सिंह, मुकेश शर्मा, संजय पाण्डेय, रामचन्द्र समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये लिए गए नमूने

टीम द्वारा पनीर, बेसन, अरहर की दाल, पेठा, सब्जी, गेंहू का आटा, विभिन्न वैरायटी की सब्जी आादि के नमूने लिए गए।