नेपाल की ईधन आपूर्ती करने वाली कंपनी ने किया खुलासा

भारत की ओर से कुछ समय पहले ईधन की आपूर्ती रोक दिए जाने के बाद अब वहां ईधन को लेकर आपातकालीन स्थिति बन चुकी है और दैनिक उपयोग के लिए ईधन समाप्तप्राय: है। नेपाल ऑयल कॉर्प यानि NOC ने देश में ईंधन वितरण से इंकार कर दिया है। कॉरपोरेशन का कहना है कि उसके पास आपात स्थिति में उपयोग के लिए रखे गए ईधन के अलावा ईधन का भंडार समाप्त हो चुका है। NOC के निदेशक गोपाल बहादुर खड़का ने कहा कि पिछले पांच साल से चला आ रहा भारत से ईधन का आयात बाधित होने के कारण ये स्थिति आयी है।

समाचार पत्रों से हुआ खुलासा

नेपाल के स्थानीय समाचार पत्रों की रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि उपभोक्ताओं को अब ईधन उपलब्ध नहीं होगा, क्योंकि ईधन आयात करने के प्रयास असफल रहे हैं। हालाकि लगातार प्रयास किए जा रहे थे लेकिन इसके बावजूद वैकल्पिक तरीकों का अभी पता नहीं लगा है। जबकि ऐसा करने की सख्त जरूरत है। खड़का ने कहा कि ईंधन आयात करने का उनके प्रयास अपर्याप्त रहे हैं, वैकल्पिक प्रयास सफल नहीं रहे। इसलिए इस समय ईंधन आपूर्ति आसान नहीं होगी। उन्होंनने इस समस्या को उच्च स्तर पर सुलझाने की जरूरत पर जोर दिया है।

चीन से मांगी है मदद

हालाकि इस समस्या से उबरने के लिए भारत से बात करने से इंकार करने के बाद नेपाल ने चीन की ओर मदद के लिए रुख किया है, लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान सामने नहीं आया है। हालाकि इस मामले अब प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk