- डीएम ने मतगणना के लिए पूरी की तैयारी

- प्रशासन ने लगवाए कताई मिल के अंदर-बाहर कैमरे

Meerut: लोकसभा चुनाव ख्0क्ब् के लिए आज होने वाली काउंटिंग की प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ तीसरी आंख भी काउंटिंग पर न केवल नजर रखेगी बल्कि एजेंटों और प्रत्याशियों की गतिविधियों पर भी अपनी निगरानी रखेगी। प्रशासन ने कताई मिल में एक-एक वीडियो कैमरा प्रवेश द्वार पर और एक-एक कैमरा प्रत्येक स्ट्रांग रुम पर और दो-दो कैमरे मतगणना हॉल में लगाए हैं। प्रत्येक गतिविधि पर निकटता से दृष्टि रखी जाएगी। इसी के साथ प्रेक्षक, रिटर्निग ऑफिसर और सहायक रिटर्निग ऑफिसर को भी एक-एक वीडियो कैमरे उपलब्ध कराए गए हैं।

संगीनों के साए में काउंटिंग

कताई मिल पर पुलिस प्रशासन ने यूं तो गुरुवार से ही फोर्स तैनात कर दिया, लेकिन शुक्रवार की सुबह भी काफी संख्या में पुलिस प्रशासन फोर्स की तैनात की करेगा। विकास भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी ओंकार सिंह ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले मेरठ में बवाल हुआ है, ऐसे में मतगणना को लेकर सख्ती बरती गई है। कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की करतूत न करें इसके लिए कताई मिल पर काफी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है। जो भी नियम कानून का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।