-कार्यक्रम स्थलों की निगरानी करेगा ड्रोन

-डीएम, एसएसपी ने लिया सुरक्षा का जायजा

GORAKHPUR: प्रदेश के सीएम महंत योगी आदित्यनाथ के शहर में आगमन को लेकर शुक्रवार को दिनभर तैयारियां चलती रही। विभिन्न प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जेड प्लस श्रेणी सुरक्षा प्राप्त सीएम के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। विभिन्न आतंकी संगठनों, दाउद इब्राहिम, छोटा शकील के गैंग से विभिन्न तरह के खतरों की आशंका में खुफिया विभाग भी सतर्कता बरत रहा है। गैर जनपदों से अतिरिक्त पुलिस मंगाकर उनकी ड्यूटी लगा दी गई है।

डीएम, एसएसपी ने लिया जायजा

शनिवार शाम सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचेंगे। विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम भी करेंगे। रविवार को मंडलीय समीक्षा बैठक के बाद सीएम लखनऊ लौट जाएंगे। सीएम के प्रोग्राम को देखते हुए शुक्रवार को दिनभर तैयारियां चलती रहीं। संभावित कार्यक्रम स्थालों पर पहुंचकर डीएम और एसएसपी ने जायजा लिया। सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। एसएसपी आरपी पांडेय ने बताया कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं ि1कया जाएगा।

यह हाेगा प्रबंध

-कार्यक्रम स्थलों की ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी।

-वीडियो कैमरों के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।

-कार्यक्रम स्थलों पर अनुमति प्राप्त लोगों का प्रवेश हो सकेगा।

-सीएम के आवागमन के दौरान रूट पर ट्रैफिक का डायवर्जन रहेगा।

- हर रूट पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त इंतजाम होगा।

- पूर्व अनुमति प्राप्त व्यक्ति ही सीएम से मुलाकात कर सकेंगे।

- चेकिंग के बाद ही लोगों को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश मिल सकेगा।

इतनी फोर्स रहेगी मौजूद

एसपी 04

एएसपी 08

सीओ 22

एसओ 32

एसआई 150

महिला एसआई 08

कांस्टेबल 1000

महिला कांस्टेबल 65

ट्रैफिक एसआई 08

ट्रैफिक एचसीपी 50

पीएसी फोर्स 06 कंपनी

रिजर्व पुलिस बल 300