-वेटिंग रूम में लावारिस बैग से मचा हड़कंप

-पुलिस-प्रशासन के अफसर संग पहुंचा दस्ता

GORAKHPUR: एयरपोर्ट के वेटिंग रूम में लावारिस बैग में बम होने की सूचना से शुक्रवार दोपहर हड़कंप मचा रहा। एयरपोर्ट अधिकारियों की सूचना पर पुलिस-प्रशासन बम डिस्पोजल दस्ता के साथ मौके पर पहुंच गए। करीब एक घंटे की कोशिश के बाद कुर्सी के नीचे र2ो गए लावारिस बैग को क4जे में ले लिया जा सका। हालांकि बैग में कुछ 5ाी न मिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली। बाद में पता लगा कि सक्रियता पर2ाने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था।

सूचना पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अफसर

शुक्रवार सुबह 11 बजे गोर2ापुर एयरपोर्ट के वेटिंग हाल में लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। बैग में बम होने की आशंका में एयरपोर्ट के अधिकारियों ने फोन से सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जानकारी होने पर एसपी नार्थ गणेश साहा, सीओ कैंट अ5िाषेक सिंह, सीओ 2ाजनी चारु निगम, कैंट इंस्पे1टर मनोज पाठक, 2ाोराबार के एसएचओ गिरजेश तिवारी फोर्स संग जुट गए। प्रशासन के अफसर 5ाी आ गए। एडीएम सिटी रजनीश चंद्र और सिटी मजिस्ट्रेट विवेक श्रीवास्तव की मौजूदगी में एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। बम डिस्पोजल टीम ने लावारिस बैग तलाश कर उसकी तलाशी ली। बैग में कोई संदिग्ध वस्तु न मिलने पर सबने राहत की सांस ली। तब बताया गया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मॉक ड्रिल कराई गई थी।