- फुटकर देने से इनकार पर पेट्रोल पंप कर्मचारी और एडवोकेट में झड़प, एसएसपी ने मामले को कराया शांत

GORAKHPUR: कैंट एरिया के बेतियाहाता स्थित एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद फुटकर कराने को लेकर वकील व पेट्रोल पंप कर्मचारी में भिडं़त हो गई। मौके पर मची अफरा-तफरी से काम बंद हो गया। पेट्रोल पंप मालिक ने वकील को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे एसएसपी ने वकील को समझाते हुए मामला शांत कराया।

फुटकर को लेकर हुआ झगड़ा

मिली जानकारी के मुताबिक दीवानी कचहरी के एडवोकेट सुनील कुमार पांडेय बुधवार सुबह बेतियाहाता स्थित पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने पहुंचे। उन्होंने 300 रुपये का पेट्रोल भरने के लिए कर्मचारी से कहा और बदले में 500 रुपए का नोट दिया। मगर पंप कर्मचारी ने फुटकर ना होने की बात कहकर 500 का पेट्रोल भरवाने को कहा। आरोप है कि इस पर एडवोकेट भड़क गए और कर्मचारी से हाथापाई शुरू कर दी। इस बीच पेट्रोल पंप मालिक पहुंच गए। उन्होंने भी समझाने का प्रयास किया लेकिन सुनील का कहना था कि जब पेट्रोल पंप पर बड़े नोट वेलिड हैं तो चेंज क्यों नहीं दिया जा रहा। उधर इस बवाल की सूचना जैसे ही एसएसपी रामलाल वर्मा को मिली वे दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने एडवोकेट को समझा कर मामला शांत करवाया। इस बारे में पेट्रोल पंप शिवेंद्र सिंह का कहना था कि पब्लिक से बड़े नोट भी लिए जा रहे हैं। जब तक फुटकर पैसे रहे तब तक दिया गया लेकिन टेंज खत्म होने पर मजबूरी में पेट्रोल 500 व 1000 रुपए का ही दिया जा रहा था।