- घर में घुसकर हमला, तीन गंभीर

GORAKHPUR: बड़हलगंज के तिहामुहम्मदपुर गांव में नाली के विवाद को लेकर एक व्यक्ति के घर पर धावा बोलकर मनबढ़ों ने मारपीट की। इस दौरान तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया। उधर घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस की निष्क्रियता की वजह से ही अस्पताल रेफर एक घायल को ले जाते समय फिर बदमाशों ने हमला कर सिर फोड़ दिया। अब पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज किया है। पीडि़त पक्ष ने पुलिस अफसरों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

लंबे समय से चल रहा था विवाद

तिहामुहम्मदपुर गांव में रामध्यान राय और सत्येंद्र राय की आसपास ही मकान है। दोनों के बीच में नाली को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। आरोप है कि सत्येंद्र राय पक्ष के लोगों ने रामध्यान राय के घर धावा बोल दिया। काफी संख्या में आए मनबढ़ों ने मारपीट कर जगदीश राय, मनोज राय और रमेश को घायल कर दिया। मारपीट की सूचना किसी ने पुलिस को दी और बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने जगदीश के सिर पर गंभीर चोट को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लाने के लिए मंगलवार को परिवार वाले ऑटो से निकले कि बदमाशों ने एक बार फिर जगदीश पर हमला किया। चौराहे पर सरेआम गुंडई होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई की जगह मामले को मैनेज करने में लगी है। जगदीश ने आरोप लगाया कि कई बार पुलिस में शिकायत की जा चुकी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने पुलिस अफसरों से न्याय की गुहार लगाई है।